29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी की सभी सुविधाएं लीं वापस, राजद मंत्रियों से छिने बॉडीगार्ड

सभी आप्त सचिवों ने अपना योगदान लौटाया मंत्रिमंडल सचिवालय को, विभागों ने वापस लीं गाड़ियां और अन्य सभी सुविधाएं पटना : महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल भंग होने के साथ ही राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव माननीय से सामान्य विधायक हो गये हैं. इसके साथ ही उन्हें मिली तमाम सुविधाएं और अन्य संसाधन […]

सभी आप्त सचिवों ने अपना योगदान लौटाया मंत्रिमंडल सचिवालय को, विभागों ने वापस लीं गाड़ियां और अन्य सभी सुविधाएं
पटना : महागठबंधन सरकार का मंत्रिमंडल भंग होने के साथ ही राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव माननीय से सामान्य विधायक हो गये हैं. इसके साथ ही उन्हें मिली तमाम सुविधाएं और अन्य संसाधन ले लिया गया है. गुरुवार को मंत्रिमंडल सचिवालय में उनके सभी आप्त सचिव ने पहुंच कर अपना योगदान दे दिया. सभी आप्त सचिवों या निजी सचिवों ने अपनी सेवा वापस कर दी है. इसके अलावा संबंधित विभागों भवन निर्माण, पथ निर्माण समेत अन्य से जितनी भी गाड़ी और सेवक समेत अन्य सुविधाएं मिलीं हुई थी, वे सभी संबंधित विभागों ने वापस ले ली हैं.
जल्द ही भवन निर्माण विभाग की तरफ से उन्हें आवंटित सरकारी आवास भी वापस करने से संबंधित अधिसूचना जारी होने जा रही है. डिप्टी सीएम के पद पर तैनात रहने के दौरान उन्हें जितने भी अंगरक्षक दिये गये थे, उन्हें भी वापस ले लिये गये हैं. सिर्फ विधायक के नाते जो तीन बॉडीगार्ड दिये जाते हैं, उनके पास फिलहाल इतने ही अंगरक्षक मुहैया कराये गये हैं. अन्य विधायकों की तरह ही इनके साथ भी महज तीन बॉडीगार्ड ही रहेंगे. अन्य किसी तरह का कोई अतिरिक्त अंगरक्षक या अन्य सुविधाएं नहीं मिलेंगी.
राजद कोटे के सभी मंत्रियों से छिने बॉडीगार्ड
मंत्रिमंडल भंग होने के साथ ही राजद कोटे के जितने भी मंत्री बने हुए थे, उनके आप्त सचिवों ने मंत्रिमंडल सचिवालय में अपना योगदान लौटाना शुरू कर दिया है.
गुरुवार को मंत्रिमंडल सचिवालय ने तकरीबन सभी मंत्रियों के आप्त सचिवों ने अपना योगदान वापस दे दिया. इसके अलावा जिस विभाग के जो मंत्री थे, उन्हें विभागीय स्तर पर मिली गाड़ी, सेवक समेत अन्य सुविधाएं भी वापस ले ली गयी हैं.
उधर, गृह विभाग के स्तर पर भी सभी पूर्व मंत्रियों को मिली अंगरक्षक समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्था को भी वापस ले ली. हालांकि कुछ मंत्रियों ने गार्ड नहीं लौटाये हैं, लेकिन दो-तीन दिनों में मंत्री को मिलने वाले सभी गार्ड लौटा लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें