Advertisement
इन दो फॉर्मूलों पर चल रही बात मंत्रिपद के बंटवारे की बात
पटना : राज्य की नयी सरकार में अधिकतम 36 मंत्री बन सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री के रूप में फिलहाल सुशील कुमार मोदी ने शपथ ले ली है. अब भी 34 अन्य मंत्री शपथ ले सकते हैं. मंत्री के पदों के बंटवारे को लेकर दो फॉर्मूलों पर बात चल रही है. एक तो […]
पटना : राज्य की नयी सरकार में अधिकतम 36 मंत्री बन सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री के रूप में फिलहाल सुशील कुमार मोदी ने शपथ ले ली है. अब भी 34 अन्य मंत्री शपथ ले सकते हैं. मंत्री के पदों के बंटवारे को लेकर दो फॉर्मूलों पर बात चल रही है. एक तो विधानसभा की सीटों के अनुसार भी हो सकता है.
जदयू के खाते में 60% और भाजपा व एनडीए के अन्य दलों के खाते में 40% पद आ सकते हैं. दूसरा फॉर्मूला है कि जदयू-भाजपा के बीच मंत्री के पदों का बराबर-बराबर बंटवारा हो जाये. इसमें भाजपा अपने कोटे से एनडीए के अन्य घटक दल लोजपा, रालोसपा व हम को मंत्रिपद दे सकती है. सूत्रों की मानें, तो अभी सभी मंत्रियों का शपथ ग्रहण नहीं कराया जायेगा. जदयू 10-15 मंत्री बना सकता है. जदयू ने पिछली सरकार के कई मंत्रियों की छुट्टी भी करने की तैयारी कर रहा है. पिछली सरकार में जदयू के 13 मंत्रियों में से इस बार अधिकतम 6-7 को ही फिर से मौका मिल सकता है.
सीएम के साथ मंथन : प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में कैबिनेट को लेकर एक दौर की चर्चा हो चुकी है. इन नेताओं की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन से बात हुई है. अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को ही लेना है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित जेपी नड्डा, डाॅ जैन, प्रेम कुमार, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, मंगल पांडेय, नागेंद्र जी आदि मुख्यमंत्री से मिलने सीएम आवास गये. समझा जाता है कि वहां भी मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा हुई.
जदयू से संभावित मंत्री : विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, राजीव रंजन प्रसाद उर्फ ललन सिंह, जय कुमार सिंह, पीके शाही, नरेंद्र नारायण यादव, शशिभूषण हजारी, रणवीर नंदन, लेसी सिंह, रंजू गीता, मदन सहनी.
एनडीए कोटे से इनके नामों की चर्चा : भाजपा- प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, अवधेश नारायण सिंह, विनोद नारायण झा, मंगल पांडेय, रामनारायण मंडल, अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, व्यासदेव प्रसाद, रजनीश कुमार सिंह, अनिल कुमार, नवल किशोर यादव, प्रमोद कुमार, सुरेश कुमार शर्मा, गायत्री देवी, नीरज सिंह बबलू और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू
लोजपा – राजू तिवारी
हम – जीतनराम मांझी
ऐसे बना महागठबंधन और समाप्त हो गया
27 जुलाई, 2014 : नीतीश और लालू ने कांग्रेस के साथ मिल कर महागठबंधन घोषित किया.
पांच जून, 2015 : महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया.
आठ नवंबर, 2015 : महागठबंधन को 243 में 178 सीटें मिली और बिहार में सरकार बनायी.
21 जनवरी, 2016 : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
10 सितंबर, 2016 : पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन ने जेल से रिहा होने के बाद नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बताया.
29 सितंबर, 2016 : नीतीश कुमार ऐसे पहले विपक्षी नेता थे, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम के लिए केंद्र सरकार की सराहना की.
नौ नवंबर, 2016 : नोटबंदी को लालू प्रसाद ने केंद्र की चाल और धोखाधड़ी कहा.
पांच जनवरी, 2017 : पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व के दौरान पटना में नीतीश कुमार के साथ मंच साझा किया. मोदी ने नशा मुक्ति अभियान के लिए नीतीश की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम दूसरों को प्रेरित करता है.
26 मई, 2017 : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आयोजित लंच पर नीतीश कुमार नहीं गये. उन्होंने जदयू का एक प्रतिनिधि भेजा.
27 मई, 2017 : नीतीश कुमार ने पीएम मोदी द्वारा आयोजित लंच अटेंड किया. इसमें मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भी मौजूद थे.
21 जून, 2017 : नीतीश कुमार ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की.
7 जुलाई, 2017 : पांच राज्यों में लालू के 12 ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी हुई. सीबीआइ ने लालू के बेटे तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और कुछ व्यापारियों के नाम भी इसमें शामिल थे.
8 जुलाई, 2017 : नयी दिल्ली स्थित लालू की बेटी मीसा के ठिकानों पर छापेमारी हुई.
10 जुलाई, 2017 : राजद ने तेजस्वी यादव पर फैसला करने के लिए बैठक हुई.
15 जुलाई, 2017 : वर्ल्ड यूथ स्किल डे कार्यक्रम में तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. हालांकि बाद में सफाई देते हुए राजद ने तेजस्वी यादव की तबीयत खराब होने की बात कही. पहले मंच पर तेजस्वी यादव की नेम प्लेट कपड़े से ढंकी हुई थी जो कि बाद में हटा ली गयी.
18 जुलाई, 2017 : नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव के साथ अलग से मिले.
26 जुलाई, 2017 : बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद प्रमुख ने कहा कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement