अली अनवर के दिखे बगावती सुर

पटना : जदयू-भाजपा गठबंधन को लेकर जदयू के सांसद अली अनवर के बगावती सुर सामने आ रहे हैं. इस पर जदयू ने उन्हें दो टूक जवाब दे दिया है और कहा है कि वे जिस भाजपा से परेशान हो रहे हैं उसी की वजह से वे दो बार राज्यसभा के सांसद बने हैं. सांसद अली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 7:57 AM
पटना : जदयू-भाजपा गठबंधन को लेकर जदयू के सांसद अली अनवर के बगावती सुर सामने आ रहे हैं. इस पर जदयू ने उन्हें दो टूक जवाब दे दिया है और कहा है कि वे जिस भाजपा से परेशान हो रहे हैं उसी की वजह से वे दो बार राज्यसभा के सांसद बने हैं. सांसद अली अनवर ने कहा जिस प्रकार नीतीश कुमार ने अंतरआत्मा की आवाज पर महागठबंधन से रिश्ता तोड़ दिया, उसी प्रकार मेरी अंतरआत्मा भी झकझोर रही है कि भाजपा के साथ गठबंधन सही नहीं है.
उधर, विधान पार्षद व जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दो टूक में कहा कि अली अनवर दो बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं वे भाजपा की बदौलत ही राज्यसभा गये थे. वहीं, जदयू विधि प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव सब प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि सांसद अली अनवर नैतिकता का पाठ नहीं पढ़ाये. यह हास्यास्पद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के परिचायक हैं, यह देश व दुनिया जानती है. मुख्यमंत्री ने भी अली अनवर को राज्यसभा में भेज कर इनको एक पहचान दी. इन्होंने समाज के लिए क्या किया है? अंसारी बिरादरी के यह एक आधारहीन नेता हैं.

Next Article

Exit mobile version