न्याय के साथ जारी रहेगा विकास : राजीव रंजन प्रसाद
पटना : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार को सबसे तेज विकासशील प्रदेश बनाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राज्य में न्याय के साथ विकास करने का अभियान एनडीए के साथ बनी उनकी नयी सरकार में भी पहले की तरह जारी रहेगा. बिहार का चौतरफा विकास करने के लिए उनके सात […]
पटना : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार को सबसे तेज विकासशील प्रदेश बनाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राज्य में न्याय के साथ विकास करने का अभियान एनडीए के साथ बनी उनकी नयी सरकार में भी पहले की तरह जारी रहेगा.
बिहार का चौतरफा विकास करने के लिए उनके सात निश्चय को भी तेजी से पूरा किया जायेगा. केंद्र व राज्य में एनडीए की ही सरकार हो जाने के कारण केंद्र के स्तर पर होने वाली सभी योजनाओं, कार्यक्रमों और प्रदेश की मांगों पर तेजी से काम होने की संभावना भी बढ़ गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनी एनडीए की नयी सरकार से राज्य में विकास और कल्याण के एक नये युग का सूत्रपात होगा.