25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद को भाईमोह ज्यादा था, पुत्रमोह कम : तेजस्वी

सियासत. सरकार गंवाने के आरोप पर राजद विधायक दल के नेता ने दी सफाई, नीतीश ईमानदार हैं तो चुनाव कराएं पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर पुत्रमोह में सरकार गंवाने के आरोपों की सफाई राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने दी. गुरुवार को उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमों को पुत्रमोह नहीं […]

सियासत. सरकार गंवाने के आरोप पर राजद विधायक दल के नेता ने दी सफाई, नीतीश ईमानदार हैं तो चुनाव कराएं
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर पुत्रमोह में सरकार गंवाने के आरोपों की सफाई राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने दी. गुरुवार को उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमों को पुत्रमोह नहीं भाई मोह अधिक था.
भाई मोह के कारण ही लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और उनको (तेजस्वी) उपमुख्यमंत्री बनाया था. चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी परिवारवाद के खिलाफ आरोप लगाया था. उनके विधानसभा क्षेत्र में भी गये थे. पर जनादेश क्या मिला. उन्होंने कहा नीतीश कुमार को आज पहले मुख्यमंत्री का शपथ नहीं लेना चाहिए. अगर वह ईमानदार हैं तो चुनाव कराएं. अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में राजद नेता तेजस्वी ने बताया कि जब उनके ऊपर सीबीआइ का छापा पड़ा और बेनामी संपत्ति का आरोप लगा तो नीतीश कुमार से ही पूछा गया कि आप ही ड्राफ्ट कर दें कि हमें क्या करना है.
उसके अनुसार हम काम करते. हमको उनपर (नीतीश कुमार) पर पूरा भरोसा था. पर वह 28 साल के नौजवान को मोहरा बनाकर अपनी छवि बनाने का काम कर रहे हैं. जिस संपत्ति की बात की जा रही है उसके संबंध में जहां जवाब देना था उसको दे दिया गया था. जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन किया तो उस समय तक लालू प्रसाद कनविक्टेड हो चुके थे. पर नीतीश कुमार पर तो हत्या का मुकदमा है. यह अवसरवादी गठबंधन लालू प्रसाद की ओर से नहीं किया गया था. अगर राजद की ओर से अवसरवादी गठबंधन किया जाता तो विधानसभा अध्यक्ष की कुरसी राजद के पास होती न कि जदयू के पास. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस्तीफा दिया और मन साफ होता तो महागठबंधन की बैठक बुलाकर नेता का चुनाव किया जाता. पर सबकुछ बीजेपी के प्लान से हुआ है. अब बीजेपी 10-15 केस और कर सकती है.
यह भी हो सकता है कि लालू प्रसाद के ग्रांड चिल्ड्रेन के ऊपर भी मुकदमा किया जाये. मेरा परिवार हर तरह की कार्रवाइयों का जवाब देने के लिए तैयार है. बावजूद इसके राजद निगेटिव राजनीति के खिलाफ है. जो भी होगा उसका मुकाबला किया जायेगा. निगेटिव छवि बनाने की कोशिश की जा रही है. जिन लोगों ने गांधीजी का चरित्र हनन किया वह क्या लालू प्रसाद के परिवार को छोड़ेंगे. राज्य में 65 प्रतिशत युवा हैं. इन युवाओं को रोजगार के सवाल पर नीतीश कुमार क्या जवाब देंगे.
राबड़ी देवी में दिखा गुस्सा व आक्रोश
महागठबंधन सरकार का सत्ता से चले जाने के बाद इसका गुस्सा व आक्रोश राबड़ी देवी में दिख रहा था. गुरुवार को उनका यह गुस्सा रह रह कर बाहर निकल रहा था. अपने परिवार पर लगे आरोपों और नीतीश कुमार के साथ जाने को लेकर पूछे गये सवालों पर वह अपने आप को रोक नहीं पा रही थीं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार से हाथ नहीं मिलाया था. खुद नीतीश कुमार आकर हाथ मिलाये थे. अपने परिवार पर लगे आरोप का जवाब देते हुए राबड़ी देवी ने सवाल किया कि आरोप किसने लगाया है. आरोप भारत सरकार और केंद्रीय एजेंसी ने लगाया है. यह राजनीतिक आरोप है.
राजद ने की गुप्त मतदान की मांग, ह्विप जारी नहीं किया
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गुरुवार को शाम पटना लौट आये. पटना लौटते ही अपने आवास पर उन्होंने राजद विधायक दल की बैठक कर शुक्रवार को विधानसभा में विश्वासमत को लेकर विधायकों को दिशा निर्देश दिया. लालू प्रसाद ने राजद व कांग्रेस विधायकों को कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासमत के खिलाफ विधानसभा में मजबूती से खड़ा होकर जवाब दें. राजद ने अपने विधायकों के लिए ह्विप जारी नहीं किया है.
पटना लौटने के बाद राजद विधायक दल की बैठक में लालू प्रसाद से उनके आवास पर मिलने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सीपी जोशी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी व कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह पहुंचे. लालू प्रसाद ने विधायकों को बताया कि उनके कारण कुछ भूल हुई है.
पर शक्ति परीक्षण में नीतीश कुमार को घेरना है. लालू प्रसाद ने कांग्रेस नेता सदानंद सिंह को विधानसभा अध्यक्ष नहीं बनाये जाने पर भी अफसोस जताया. अपने विधायकों को लालू प्रसाद ने कहा कि 27 अगस्त की रैली के बाद छठी का सरकार को दूध पिला दिया जायेगा. राजद के साथ धोखा हुआ है. गांधी का नाम लेकर नीतीश कुमार गोड्से की गोद में चले गये.
इधर राजद विधायक सह निवेदन समिति के सभापति भाई वीरेंद्र ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में नीतीश कुमार के विश्वासमत को लेकर होनेवाले मतदान में राजद गुप्त मतदान की मांग करेगा. राजद मुख्यमंत्री को सदन में बतायेगा कि लोगों ने सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ वोट दिया है. और उसके गोद में जाकर बैठ जाना, यह पहले से तय था. उन्होंने कहा कि नूरा कुश्ती बीजेपी और जदयू ने खेला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हिम्मत है तो इस्तीफा देकर चुनाव में चलें और देखे कि कितने पानी में वह है और कितने पानी में हम हैं.
पुत्रमोह में लालू ने तोड़ा गठबंधन : महेश्वर यादव
राजद विधायक महेश्वर यादव ने महागठबंधन तोड़े जाने पर इसका ठीकरा राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर फोड़ा हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने पुत्रमोह में गठबंधन तोड़ा है. लालू प्रसाद अगर तेजस्वी प्रसाद का इस्तीफा दिला देते तो यह स्थिति नहीं आती. महेश्वर यादव राजद के पहले विधायक हैं, जो अपने नेता के निर्णय के खिलाफ बयान दिया है.
मतदान हुआ तो विरोध में वोट करेगी कांग्रेस
पटना : बिहार में राजनीतिक गहमागहमी के बीच गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह बिहार प्रभारी सीपी जोशी पटना पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस के विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस के विधायकों को एकजुट रहने की नसीहत दी गयी.
जानकारों के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत को लेकर वोटिंग की नौबत आयी तो कांग्रेस विधायक विरोध में वोटिंग करेंगे. कांग्रेस द्वारा विपक्ष में रह कर संघर्ष करने का एलान किया गया है. कांग्रेसी विधायकों का मानना है कि सरकार में शामिल थे तो काम चल रहा था. अब सत्ता से बाहर रहेंगे तो जनसमस्याओं के मुद्दे को उठायेंगे. विधानसभा व विधान परिषद में राजद के साथ कांग्रेस सरकार का विरोध करेगी. कांग्रेस विधायकों की बैठक पहले एक स्थानीय होटल में होना था. लेकिन अचानक उसमें बदलाव किया गया.
इसके बाद पूर्व राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा के आवास पर बैठक हुई. बैठक में लगभग सभी विधायक व विधान पार्षद शामिल हुए. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी, सदानंद सिंह, अवधेश कुमार सिंह, अब्दुल जलील मस्तान, अशोक कुमार, अमिता भूषण, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान, पूनम पासवान, कुमार सिद्धार्थ, आनंद शंकर, अमित कुमार टुन्न, विधान पार्षद दिलीप चौधरी, तनवीर अख्तर, रामचंद्र भारती, राजेश राम सहित अन्य विधायक शामिल हुए.
पटना में विधायक भावना झा व अनिल कुमार के नहीं रहने के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो सके. विधायकों ने बताया कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं. पार्टी विपक्ष में रहकर विचारधारा पर संघर्ष करेगी. कांग्रेस महासचिव व बिहार प्रभारी सीपी जोशी फिलहाल कुछ नहीं बोले हैं. पटना हवाई अड्डे पर कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें