पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा देर आए, दुरूस्त आए.
भ्रष्टाचार के खिलाफ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लड़ाई में ईमानदारी का साथ देकर नीतीश कुमार ने बिहार के साथ न्याय किया है.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आशा करती है कि वे भी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति को ईमानदारी आगे बढ़ायेंगे और पिछले दिनों बिहार में अवरूद्ध विकास की गति को तेज करेंगे.