RJD नेता का बयान, लालू का एक बेटा फालतू, जो अच्छा था उसको सुशील मोदी ने फंसा दिया

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार के अररिया से सांसद तस्लीमुद्दीन ने आज कहा कि नीतीश कुमार और मोदी का डीएनए एक ही है. ये गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. राजद नेता ने कहा कि नीतीशकुमार कभी किसी के प्रति वफादार नहीं हुए हैं. तस्लीमुद्दीन ने साथ ही कहा कि राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 8:27 PM
an image

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार के अररिया से सांसद तस्लीमुद्दीन ने आज कहा कि नीतीश कुमार और मोदी का डीएनए एक ही है. ये गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. राजद नेता ने कहा कि नीतीशकुमार कभी किसी के प्रति वफादार नहीं हुए हैं. तस्लीमुद्दीन ने साथ ही कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव का एकबेटा फालतू हैऔर जो अच्‍छा लड़का है, उसको सुशील मोदी ने फंसा दिया.

राजद नेता तसलीमुद्दीन ने नीतीश कुमारके महागठबंधन छोड़कर चले जानेऔर फिरसेभाजपा के साथ गठबंधन कर नयी सरकार बनानेको लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि धोखा देना नीतीश कुमार की पुरानी आदत है. नीतीश कभी किसी के प्रति आज तक वफादार नहीं हुए हैंऔर वे पुराने धोखेबाज हैं. जिस पत्तल में खाते हैं, उसे में छेद करते हैं.

तसलीमुद्दीन ने आगे कहा कि हमले लालू यादव को पहले ही समझाया था कि नीतीश कुमार से सावधान रहे, लेकिन उन्‍हें समझ में नहीं आया. उन्होंने कहा कि हम दरबारी तो हैं नहीं, कि सुबह-शाम एक ही बात बोलते रहेंगे. मालूम हो कि नीतीश कुमार द्वारा इस्‍तीफा देने के बाद फिर से एनडीए में शामिल होकरबिहारमें नयी सरकार बनाने से राजदके नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है.इसी कड़ी में राजद नेता तसलीमुद्दीन के नीतीश कुमार के साथ-साथ भाजपा पर हमला बोला है. साथ ही राजद सुप्रीमो के फैसले पर भी सवाल उठाया है.

Next Article

Exit mobile version