शरद यादव से गुलाम नबी आजाद और सीताराम येचूरी ने की मुलाकात
नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने इन संकेतों के बीच जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव से आज मुलाकात की कि वह भाजपा से गठबंधन करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खुलकर सामने आ सकते हैं. आजाद और येचुरी यादव के […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने इन संकेतों के बीच जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव से आज मुलाकात की कि वह भाजपा से गठबंधन करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खुलकर सामने आ सकते हैं. आजाद और येचुरी यादव के आवास उस दिन गए जबनीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया है. इससे एक दिन पहले उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
बैठक में क्या हुआ यह तुरंत स्पष्ट नहीं है लेकिन सूत्रों ने कहा कि जदयू के पूर्व अध्यक्ष, नीतीश कुमार के राजग के खेमे में लौटने को लेकर उनसे काफी नाखुश है. वह इसलिए भी नाराज हैं कि भाजपा के साथ गठबंधन करने का फैसला करने से पहले कुमार ने उन्हें विश्वास में नहीं लिया. पूर्व जदयू अध्यक्ष के करीबी एक नेता ने कहा, ‘शरद यादव राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी पार्टियों का एक महागठबंधन बनाने को लेकर काम कर रहे थे. वहनीतीश कुमार के कदम से पूरी तरह से निराश महसूस कर रहे हैं.