16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक और ट्वीटर पर बिहार में राजनीतिक उठापटक के बाद आ रही है कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं

अवार्ड भी गया, सो कॉल्ड धर्म निरपेक्ष सरकार भी गयी पटना : फेसबुक और ट्वीटर पर बिहार में राजनीतिक उठापटक पर कई प्रतिक्रियाएं आ रही है. ट्वीटर पर डॉ डेविड फ्रावले ने लिखा अब उन साहित्यकारों का क्या होगा जिन्होंने बिहार चुनाव के वक्त अवार्ड लौटाया था उनका तो अवार्ड भी गया और बिहार की […]

अवार्ड भी गया, सो कॉल्ड धर्म निरपेक्ष सरकार भी गयी
पटना : फेसबुक और ट्वीटर पर बिहार में राजनीतिक उठापटक पर कई प्रतिक्रियाएं आ रही है. ट्वीटर पर डॉ डेविड फ्रावले ने लिखा अब उन साहित्यकारों का क्या होगा जिन्होंने बिहार चुनाव के वक्त अवार्ड लौटाया था उनका तो अवार्ड भी गया और बिहार की सो कॉल्ड धर्म निरपेक्ष सरकार भी गयी. वहीं जैकी कुमार ने फेसबुक पर लिखा कि हे भगवान ई का हो रहल बा, इधर लालू गइले और उधर पाकिस्तान में नवाज शरीफ.
दुनो एक ही समय पर लुढकल. अभय शंकर ने फेसबुक पर लिखा कि तेजस्वी यादव ने कहा की नीतीश कुमार मेरे आत्मविश्वास से डर गए हैं, मज़े की बात ये है कि राहुल गांधी भी मोदी को लेकर यही कहा करते हैं. नाग पंचमी पर ट्वीटर पर बकलोल बम नामक आइडी से लिखा गया कि लालू- एक लोटा दूध लाओ? राबड़ी – काहे जी? लालू-नीतीश को पिलाना है. नाग पंचमी है ना.
रचना ने फेसबुक पर लिखा बेटो ने डुबाई नैया, यूपी में अखिलेश ने, बिहार में तेजस्वी ने और पूरे देश में…राहुल ने..इसीलिए कहे रहे हैं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. बेबाक बिहारी ने ट्वीटर पर लिखा कि आरजेडी वालों की हालत इतनी बुरी है कि गम में दारू भी नहीं पी सकते बिहार में. मिथुन ने ट्वीटर पर पोस्ट किया जो मोदी को फेकू कहते थे वो सभी सुन ले..वह उखाड़फेंकू है. चंद्र बिहारी नामक आइडी से एक ने लिखा एक बात तो केजरीवाल की ठीक निकली, वोट किसी भी दे दो जाता बीजेपी को है.
चाहे दो साल बाद ही सही पहले सिर्फ इवीएम से छेडछाड करते थे, अब सीएम से भी छेड़छाड़ करने लगे. मधुबाला ने लिखा बिहार में कुल मिलाकर हुआ ये की नवविवाहिता अपने पूर्व प्रेमी के साथ भाग गयी. आेम थानवी ने ट्वीटर पर लिखा कि नीतीश कुमार के फैसले से सांप्रदायिक तत्वों को ही ताकत नहीं मिली है लालू जैसे बेइमान भी सहानुभूति पाने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें