16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर नीतीश, तो ट्विटर पर बिहार एसेंबली व तेजस्वी छाये

सोशल मीडिया : बहुमत साबित करने के दिन खूब हुआ ट्रेंड, महागठबंधन टूटने और नीतीश के भाजपा के साथ हाथ मिलाने पर खूब हो रही है चर्चा पटना : सोशल मीडिया में दुनिया के दो बड़े प्लेटफॉर्म पर बिहार इन दिनों छाया हुआ है. लोग दिन भर बिहार में महागठबंधन टूटने और नीतीश के भाजपा […]

सोशल मीडिया : बहुमत साबित करने के दिन खूब हुआ ट्रेंड, महागठबंधन टूटने और नीतीश के भाजपा के साथ हाथ मिलाने पर खूब हो रही है चर्चा
पटना : सोशल मीडिया में दुनिया के दो बड़े प्लेटफॉर्म पर बिहार इन दिनों छाया हुआ है. लोग दिन भर बिहार में महागठबंधन टूटने और नीतीश के भाजपा के साथ हाथ मिलाने पर खूब चर्चा कर रहे हैं. हजारों पोस्ट इस विषय पर लिखा जा रहा है और शेयर किया जा रहा है. शुक्रवार को सोशल मीडिया के लीडर फेसबुक पर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छाये रहे वहीं ट्विटर पर दिन भर ट्रेंड्स बदलते रहे. दिन की शुरुआत में बिहार एसेंबली तो एसेंबली में भाषण के बाद तेजस्वी ट्रेंड करते रहे. बिहार एसेंबली इस वजह से भी ट्रेंड में रहा क्योंकि एनडीए सरकार को वहां बहुमत साबित करना था.
फेसबुक पर नीतीश पर रही सर्वाधिक चर्चा : फेसबुक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सर्वाधिक चर्चा रही. हैशटैग नीतीश कुमार शाम सात बजे तक दुनिया में टॉप ट्रेंड में शामिल रहा. बिहार विधानसभा में बहुमत हासिल करने वाले मुख्यमंत्री पर लगातार पोस्ट लिखे गये. सभी न्यूज वेबसाइट ने नीतीश कुमार को फोकस कर पोस्ट तो लिखे ही इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों के ऑफिसियल पेज पर नीतीश कुमार पर चर्चा हुई. लोगों ने कुछ विरोध में तो कुछ समर्थन वाले पोस्ट लिखे.
ट्विटर पर तेजस्वी के साथ लालू भी नीतीश पर हुए हमलावर : ट्विटर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव भी नीतीश कुमार पर हमलावर रहे. उनकी पार्टी के ऑफिसियल पेज से भी लगातार पोस्ट किया गया. तेजस्वी ने अपने भाषण के बिंदुओं को लगातार पोस्ट किया और लालू यादव ने इसे रिट्वीट किया. तेजस्वी के दो दर्जन पोस्ट को 150 से 250 तक रिट्वीट मिले. इसी कारण यह ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड की सूची में शामिल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें