14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनादेश का अपमान नहीं, जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार : मोदी

विधानसभा में बोले उपमुख्यमंत्री पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में किसी तरह जनादेश का अपमान नहीं हुआ है. विधानसभा में विश्वासमत के समर्थन में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनादेश बिहार के विकास के लिए मिला था न कि बेनामी संपत्ति को बचाने के […]

विधानसभा में बोले उपमुख्यमंत्री
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में किसी तरह जनादेश का अपमान नहीं हुआ है. विधानसभा में विश्वासमत के समर्थन में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनादेश बिहार के विकास के लिए मिला था न कि बेनामी संपत्ति को बचाने के लिए.
उन्होंने कहा कि मो शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव जैसे अपराधी चरित्र के लोगों को बचाने के लिए जनादेश नहीं मिला था. उनके संबोधन के दौरान विपक्ष की ओर से काफी टोका-टोकी हुई. मोदी ने कहा कि मुझे चार साल बाद विधानसभा में आकर बोलने का मौका मिला है. इसके लिए राजद व कांग्रेस को धन्यवाद. इन दोनों के कारण ही मुझे फिर से यहां पर आकर बोलने का मौका मिला.
जनादेश सुशासन के लिए मिला था. विकास के साथ सरकार चलाने के लिए मिला था. उन्होंने कहा कि राजद ने मो शहाबुद्दीन जैसे अपराधी को निलंबित तक नहीं किया. जनादेश स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से सरकार चलाने के लिए था. राजद की सीटें 167 से घट कर 2010 में 22 तक पहुंच गयी. बिहार में एनडीए की सरकार केंद्र के साथ मिल कर विकास करेगी और बिहार को फिर से ऊंचाइयों पर ले जायेगी.
राजद का दावा झूठा निकला कि भाजपा व जदयू के विधायक उसके संपर्क में
पत्रकारों से बातचीत में मोदी ने कहा कि राजद का यह दावा झूठा निकला कि भाजपा व जदयू के विधायक उसके संपर्क में हैं. हमलोगों ने जितने की लिस्ट दी थी उतना समर्थन मिला. अब बिहार में विकास की गति स्पीड पकड़ेगी. मंत्रिमंडल के विस्तार में पूछे जाने पर कहा कि जल्द ही हमलोग इसको लेकर बैठेंगे. जल्द ही इसका विस्तार किया जायेगा. भाजपा-जदयू व हमारे सहयोगी पूरी तरह एकजुट हैं. हमलोग बिना किसी भेदभाव का बिहार का विकास करेंगे. राजद व जदयू का अस्वाभाविक गठबंधन था, जो अपनी स्वाभाविक मौत मरा.
पांच साल की जगह 20 महीने में ही समाप्त हो गया. विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भ्रष्टाचार पर एक शब्द भी नहीं कहा. अपने व अपने परिवार की बेनामी संपत्ति के बारे में तेजस्वी ने कुछ नहीं कहा. नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार पर कभी समझौता नहीं किया. जो लोग कोर्ट गये हैं, उन्हें आज मालूम हो गया होगा कि बहुमत किसके पास है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राजद गुप्त मतदान की बात कर रहा था. अगर गुप्त मतदान होता, तो राजद टूट जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें