पटना : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि लालू हमेशा उन्हें मौसम वैज्ञानिक कह कर बुलाते थे.
इसी हैसियत से वह जब से महागठबंधन बनी थी, तब से यह कहते आ रहे हैं कि यह बेमेल जोड़ी है और सरकार दो-ढाइ साल से ज्यादा नहीं चलेगी. अंत में हुआ भी यही कि 20 महीने में ही सरकार गिर गयी. अब मौसम वैज्ञानिक की हैसियत से ही फिर भविष्यवाणी करते हैं कि सूबे की वर्तमान एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और इसमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आयेगी. मौजूदा भाजपा सहयोगी दलों के साथ जदयू का यह गठबंधन ‘नैचुरल एलाएंस’ है. इस गठबंधन में कोई बाधा नहीं है.
उन्होंने कहा कि पिछला गठबंधन बेमेल इसलिए था कि यह संतरा की तरह था. दल तभी मिलते हैं, जब दिल मिलते हैं. जदयू, राजद और कांग्रेस तीन फांक की तरह आपस में जुड़े हुए थे. इनका आपस में जुड़ाव संभव ही नहीं था. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सामने अभी लॉ एंड ऑर्डर, भ्रष्टाचार और विकास सबसे बड़ी चुनौती है.
उन्होंने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि महागठबंधन तोड़ कर अगर इन्होंने जनमत को धोखा देने का काम किया है, तो लालू और उनके परिवार ने आठ हजार करोड़ कमा कर क्या जनता को धोखा देने का काम नहीं किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में विकास रुक गया था. नीतीश कुमार लगातार विकास करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लालू प्रसाद के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था. इस कारण वह हमेशा टेंशन में रहते थे.
एक तरफ सुशासन था, तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार. ऐसे में तालमेल होना संभव नहीं था. नीतीश कुमार चौराहे पर खड़े थे और उनकी महागठबंधन तोड़ने की रणनीति काबिले तारीफ थी. तेजस्वी को बरखास्त कर देते, तो वह बिना मतलब के ही शहीद हो जाते. नीतीश कुमार ने देर की, लेकिन दुरुस्त काम किया है. उन्होंने लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन अहंकार होता है. उस पर भ्रष्टाचार मिल जाये, तो करेला नीम चढ़ा वाली बात हो जाती है.
लालू प्रसाद ने अपने पूरे परिवार के लोगों को दलदल में फंसाने का काम किया. देश हुड़दंग से नहीं चलता है. प्रेस वार्ता को संबोधित करने के बाद रामविलास पासवान, सांसद चिराग पासवान, सांसद रामचंद्र पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के साथ मुख्यमंत्री आवास नीतीश कुमार को बधाई देने गये.