विश्वासमत हासिल करने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए के साथ नयी सरकार के गठन और सदन में भारी बहुमत मिलने पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद हरिवंश, आरसीपी सिंह, रामनाथ ठाकुर, कहकशां परवीन और विधान पार्षद रामविचार राय ने बधाई दी. पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी. पूर्व विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 7:55 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए के साथ नयी सरकार के गठन और सदन में भारी बहुमत मिलने पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद हरिवंश, आरसीपी सिंह, रामनाथ ठाकुर, कहकशां परवीन और विधान पार्षद रामविचार राय ने बधाई दी. पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी. पूर्व विधायक गौरी शंकर नागदंश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बधाई दी. वहीं इसके अलावा भी विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में लोगों ने उन्हें जाकर बधाई दी.
जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह, डॉ प्रणव कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ रंजीत राव, डॉ अमित कुमार, डॉ शोभा सिंह, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, प्रियरंजन पटेल, पंकज पटेल, प्रवक्ता राघव धर्मेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह सेतु, विलट सिंह कुशवाहा, धीरज कुमार गोस्वामी, अरविंद घोष, भागीरथ कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, अभिषेक झा, तन्मय कापर, राहुल कुमार सिंह, गौरव लाल, राघवेंद्र, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रवक्ता आनंद कुमार रजक ने बधाई दी है. वहीं, जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अंजुम आरा, दिलीप कुमार, महासचिव इंदेश्वरी प्रसाद मंडल, कोषाध्यक्ष विनीत कुमार ने भी बधाई दी है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो सलाम, जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश्वर प्रसाद, अर्जुन प्रसाद सिंह, सुनीता कुमारी, राममोहन झा, सुदर्शन प्रसाद, प्रो गोपाल शरण सिंह, डॉ नारायण यादव, डॉ रेखा कुमारी, डॉ ब्रजकिशोर सिंह, डॉ संजीव कुमार, डॉ आशुतोष कुमार सिन्हा, डॉ दुधमोहन यादव, राम उपेन्द्र सिंह व प्रवींद्र कुमार ने सीएम को बधाई दी है.
सीएम के ऑफिस में रही गहमागहमी
विधान सभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत दर्जनों भाजपा सदस्य सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे और अपनी एकजुटता जाहिर की. विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद सदन के अंदर सीएम और डिप्टी सीएम को बधाई. इसके बाद जैसे ही सीएम विधानसभा स्थित अपने कक्ष में गये, वैसे ही गुलदस्ता लेकर बधाई देने वालों का तांता लग गया. इसमें भाजपा के कई पूर्व मंत्री भी शामिल थे. इसमें कुछ विधायक ऐसे भी थे, जो इस बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. फिर भी वे बधाई देने पहुंचे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version