Loading election data...

तेज प्रताप ने तेजस्वी से पूछा – इस्तीफा तो नितीस कुमार दिये रहीं, तो हम काहे मंतरी न रहे? #BiharPolitics पर पढ़ें ऐसे ही कुछ #ViralJokes

बिहार में 20 महीना पुराना महागठबंधन टूटा, तो राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी. चर्चा थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों के बाद उनसे इस्तीफा लेंगे या फिर उन्हें बरखास्त करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया, जिसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा. नीतीश ने सीएम पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 8:37 PM

बिहार में 20 महीना पुराना महागठबंधन टूटा, तो राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी. चर्चा थी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों के बाद उनसे इस्तीफा लेंगे या फिर उन्हें बरखास्त करेंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया, जिसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा. नीतीश ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और 16 घंटों के भीतर उनका शपथ ग्रहण भी हो गया.

ताजा स्थिति यह है कि बिहार में जदयू-एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. नये मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने दिलायी. नीतीश सरकार में जदयू के 19 व एनडीए के 16 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है.

पूरी घटना पर जहां मीडिया ने नजरें गड़ाये रखीं, वहीं बिहार पॉलिटिक्स पर सोशल मीडिया में तरह-तरह के जोक्स शेयर किये जा रहे हैं. आइए नजर डालें सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ ऐसे ही जोक्स पर, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पायेंगे-

राहुल गांधी अब तक सदमे में हैं कि गठबंधन बिहार में टूटा, तो प्रधानमंत्री पाकिस्तान में कैसे बदल गया?

मोदी जी ने जैसे ही नवाज की अयोग्यता की घोषणा सुनी, तुरन्त अमित शाह की तरफ देखा…..

शाह : अरे नहीं मोटा भाई… नहीं नहीं… बिल्कुले नहीं… मैं तो उधर गया ही नहीं.

देश विदेश में कहीं भी सरकार बनाने के लिए संपर्क करें…

डॉक्टर अमित शाह गुजरात वाले.

राहुल गांधी कुछ दिन पहले शंकर सिंह वाघेला से मिले और उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.

फिर वह नीतीश कुमार से मिले और उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया. वे खुद से क्यों नहीं मिल लेते एक बार?

अभी तो दोनों बच्चे Probation period भी complete नहीं किए थे नीतीश जी ने तो डिपार्टमेंट ही खत्म कर दिया.

@ Bihar politics

नीतिश कुमार ने #आत्मा की आवाज सुनकर इस्तीफा दिया है

और अमित शाह आत्मा पकड़ने वाले तांत्रिक निकले.

इधर तेजस्वी समझ नहीं पा रहे हैं कि नीतीश ने इस्तीफा दिया है या लिया है.

# बिहार विशेष

8वीं फेल लालू के बेटे ने 10 वीं फेल अपने भाई से पूछा…??

…..का बे अब इस्तीफा तो नितीस कुमार दिये रहीं… तो हम काहे मंतरी न रहे?


सियासत का बिहार सिनेमा : जदयू को तोड़कर तख्ता पलट की थी प्लानिंग, इसलिए नीतीश ने…

दारू बंद मत करना दोस्त. दोस्ती टूट जाती है. अब बिहार में ही देख लो.

इतिहास गवाह है… पुत्र मोह में जब महाभारत हो गया, तो ये लालू यादव और कांग्रेस किस खेत की मूली हैं.

बहनजी तो BJP-JDU के मिलन को लोकतंत्र के लिए खतरा बता बैठीं. बाकी सुरक्षित तो बिहार लालू के हाथ में ही था शायद.

अब तो बस एक ही दिन देखना बाकी रह गया है, जब डोनाल्ड ट्रम्प खुद बोल दें कि मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर बीजेपी ज्वाइन कर रहा हूं.

एक बात तो केजरीवाल की ठीक निकली, वोट किसी को भी दे दो जाता बीजेपी को ही है.

चाहे दो साल बाद ही सही. #Bihar

केजरीवाल अपनी सभी विधायकों को यह कहता सुना गया है कि

अगर किसी ने अमित शाह का फोन उठाया तो ये समझ लेना कि फोन नही मेरी अर्थी उठा रहे हो.

जनादेश जनता की सेवा को मिला था, न कि एक परिवार की खिदमत के लिए : नीतीश

मोदी जी पहले ईवीएम से छेड़छाड़ करते थे. अब तो CM से भी छेड़छाड़ करने लगे.

-केजरीवाल

अब बस सोनिया गांधी भी भाजपा में शामिल हो जायें, तो अमित शाह जी चारों धाम की यात्रा पे निकल जायेंगे.

जहां मैं जीतता हूं, वहां सरकार बनाता हूं. और जहां मैं हारता हूं, वहां डेफिनेटली सरकार बनाता हूं.

# शाह

राहुल गांधी देश के पहले ऐसा नेता हो गये, जिन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ महागठबंधन की भी लुटिया डूबा दी…

मोदी जी ने पूरे बचपन में चाय के इतने गिलास नहीं तोड़े होंगे, जितने अमित शाह ने दो-तीन सालों में गठबंधन और नेताओं के मजबूत करियर तोड़ दिये.

बिहार में कुल मिलाकर ये हुआ कि तलाक तो JDU और RJD के बीच हुआ…. और विधवा बेचारी कांग्रेस हो गयी.

2019 आते आते आपके पास दो ही विकल्प बचेंगे…

#बीजेपी,

और

# JIO

दोनों के विपक्ष में कोई नहीं!!

Next Article

Exit mobile version