17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शताब्दी-दुरंतो में एेच्छिक होगा कैटरिंग शुल्क

पटना: राजधानी, दुरंतो व शताब्दी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों की टिकट में कैटरिंग शुल्क अनिवार्य है. इस अनिवार्यता को रेलवे बोर्ड खत्म करने जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने न्यू कैटरिंग पॉलिसी के तहत 31 जुलाई से सभी दुरंतो व शताब्दी एक्सप्रेस में पेंट्रीकार आइआरसीटीसी के हवाले कर देगा. इसके बाद किराये में कैटरिंग शुल्क […]

पटना: राजधानी, दुरंतो व शताब्दी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों की टिकट में कैटरिंग शुल्क अनिवार्य है. इस अनिवार्यता को रेलवे बोर्ड खत्म करने जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने न्यू कैटरिंग पॉलिसी के तहत 31 जुलाई से सभी दुरंतो व शताब्दी एक्सप्रेस में पेंट्रीकार आइआरसीटीसी के हवाले कर देगा. इसके बाद किराये में कैटरिंग शुल्क की अनिवार्यता खत्म हो जायेगी. अगर यात्री अपनी इच्छा से ट्रेन का खाना पसंद करेंगे, तो उन्हें टिकट के साथ कैटरिंग शुल्क देना पड़ेगा. वहीं, पेंट्रीकार का खाना पसंद नहीं करने वाले यात्रियों को किराया कम देना होगा.
175 से 340 रुपये कम होगा किराया : दानापुर रेलमंडल से राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस खुलती है. राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली और दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा आती-जाती है. इन ट्रेनों की टिकट के साथ खाना, चाय व एक बोतल पानी का शुल्क वसूल किया जाता है.

इससे यात्रियों के पास मनपसंद खाना खाने का विकल्प नहीं रहता है. अब रेलवे बोर्ड कैटरिंग शुल्क टिकट से हटा रहा है, जिससे किराये में 175 से 340 रुपये की कमी होगी. फिलहाल, राजेंद्र नगर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का किराया कितना कम होगा, यह तय नहीं किया गया है.
खाने में मिल रही शिकायत के बाद लिया निर्णय
हाल में नियंत्रक व महालेखा परीक्षक(कैग) की रिपोर्ट आयी, जिसमें कहा गया कि स्टेशनों व ट्रेनों में परोसे जानेवाले खाना खाने लायक नहीं है. इसके साथ ही लगातार ट्रेनों के पेंट्रीकार के खाने में शिकायतें मिल रहीं थीं. हालांकि, रेलवे बोर्ड ने फरवरी में न्यू कैटरिंग पॉलिसी लागू किया है, लेकिन पॉलिसी को सख्ती से लागू नहीं किया गया. इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ा रहा था. अब रेलवे बोर्ड न्यू कैटरिंग पॉलिसी को सख्ती से लागू कर रहा है. पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई तक सभी दुरंतो व शताब्दी और 31 अगस्त तक सभी राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्रीकार आइआरसीटीसी के हवाले कर दी जायेगी. इसके बाद यात्रियों को अपने पसंद से खाने का विकल्प चुनना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें