लालू ने शरद को राजद में आने का दिया न्योता, कहा- भाई आइये, मिलकर खड़ा करेंगे नया आंदोलन

पटना: राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार को जदयू नेता शरद यादव को राजद के साथ संघर्ष में आने का न्योता दिया है. लालू ने ट्वीट कर शरद यादव सहित महागठबंधन के नेताओं को बिहार आने का आह्वान किया. बिहार की राजनीति में एक दूसरे के विरोधी होने के बावजूद लालू प्रसाद ने कहा, शरद भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 8:35 AM

पटना: राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार को जदयू नेता शरद यादव को राजद के साथ संघर्ष में आने का न्योता दिया है. लालू ने ट्वीट कर शरद यादव सहित महागठबंधन के नेताओं को बिहार आने का आह्वान किया. बिहार की राजनीति में एक दूसरे के विरोधी होने के बावजूद लालू प्रसाद ने कहा, शरद भाई आइये, गरीब, वंचित और किसान को संकट से निकालने के लिए हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे. सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करें.

लालू ने कहा, हमने और शरद यादव जी ने साथ-साथ लाठी खायी है, संघर्ष किया है. आज देश को फिर संघर्ष की जरूरत है. शोषित और उत्पीड़ित वर्गों के लिए हमें लड़ना होगा. गरीब, वंचित और उपेक्षित जमात के हुकूक की खातिर हम वैचारिक रूप से सभी सहयोगियों को साथ लेकर खेत-खलिहान से लेकर सड़क व संसद तक संघर्ष करेंगे.

गौरतलब है कि जदयू के भाजपा के साथ सरकार बनाने के मसले को लेकर शरद यादव को नाराज बताया जा रहा है. मधेपुरा संसदीय सीट पर शरद यादव और लालू प्रसाद ने एक दूसरे को पराजित भी किया है.

Next Article

Exit mobile version