केंद्र और राज्य में एक जैसी सरकार से विकास की गति होगी तेज : रालोसपा
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने रविवार को एक प्रेस बयान जारी कर उन अफवाहों का खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा है कि रालोसपा एनडीए से अलग हो रही है. कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वांगिण विकासपरक नीतियों पर […]
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने रविवार को एक प्रेस बयान जारी कर उन अफवाहों का खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा है कि रालोसपा एनडीए से अलग हो रही है. कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वांगिण विकासपरक नीतियों पर भरोसा है और वे रालोसपा एनडीए के साथ मिलकर उन नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है.
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में अब एक जैसी एनडीए की सरकार बन गयी है, जो प्रदेश की तरक्की की गति को और तेज करेगी. देश के साथ – साथ राज्य का भी उद्धार होगा, ऐसे में रालोसपा का किसी अन्य दलों के साथ जाना संभव नहीं है. रालोसपा विकास के मुद्दे पर एनडीए के साथ आयी थी और आगे भी एनडीए के साथ ही रहेगी.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनबूझ कर बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया और पब्लिक डोमेन में अफवाह फैला रहे हैं, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है.