पहले मीसा भारती की संपत्ति होगी जब्त
लालू परिवार के खिलाफ इडी जल्द करेगी कार्रवाई पटना : बेनामी संपत्ति मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल में उनकी बेटी सांसद मीसा भारती ने नोटिस के बाद इडी (प्रवर्तन निदेशालय) को अपनी अवैध संपत्ति के बारे में जो स्पष्टीकरण और कागजात दिये हैं, […]
लालू परिवार के खिलाफ इडी जल्द करेगी कार्रवाई
पटना : बेनामी संपत्ति मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल में उनकी बेटी सांसद मीसा भारती ने नोटिस के बाद इडी (प्रवर्तन निदेशालय) को अपनी अवैध संपत्ति के बारे में जो स्पष्टीकरण और कागजात दिये हैं, वे कहीं से भी जायज नहीं पाये गये हैं और बताये गये तमाम कारण बेमानी और औचित्यहीन साबित हुए हैं.
इस वजह से इडी अब जल्द ही मीसा भारती की नयी दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत आसपास मौजूद सभी अवैध संपत्ति को जब्त करने जा रही है.
इन संपत्ति को सील करने की कार्रवाई जल्द ही शुरू होने जा रही है. लालू प्रसाद के परिवार में मीसा सबसे पहली शख्स होंगी, जिनकी संपत्ति इडी जब्त करने जा रही है. प्राप्त सूचना के अनुसार, उनकी सभी संपत्ति 15 अगस्त के पहले तक जब्त हो जायेगी. इसके लिए करीब सभी स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गयी है.
आयकर आर्बिट्रेशन में सुनवाई शुरू
बेनामी संपत्ति के मामले में लालू प्रसाद के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए नोटिस थमा चुका है. अब इस मामले में आयकर विभाग ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, लालू प्रसाद के आवेदन पर यह मामला फिलहाल आयकर विभाग के आर्बिट्रेशन (कोर्ट) में चला गया है.
यहां भी इस मामले की सुनवाई जल्द ही शुरू होने जा रही है. इसके लिए भी लालू प्रसाद को अपनी तमाम बेनामी संपत्ति से संबंधित कागजात को लेकर नयी दिल्ली स्थित आयकर विभाग के मुख्यालय में जाना पड़ेगा. आयकर विभाग की प्रोविजनल स्तर पर जब्त की गयी लालू प्रसाद की बेनामी संपत्ति को जायज बताने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. विभागीय सूत्र बताते हैं कि इस मामले में भी उनकी संपत्ति जब्त होना लगभग तय है. बस थोड़े समय के लिए प्रक्रिया बढ़ गयी है.