पुलिस भर रही है खर्राटा, चोर कर रहे हाथ साफ

पटना : राजधानी की पुलिस रात में खर्राटा भर रही है और चोर दबे पांव घरों में धावा बोल कर हाथ साफ कर दे रहे हैं. लगातार मकानों के ताले टूट रहे हैं. बड़ी चोरी की घटनाओं पर पुलिस के अफसर थानेदारों को फटकार भी लगा चुके हैं लेकिन चोरों की हरकत थानेदारों के काबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 7:57 AM
पटना : राजधानी की पुलिस रात में खर्राटा भर रही है और चोर दबे पांव घरों में धावा बोल कर हाथ साफ कर दे रहे हैं. लगातार मकानों के ताले टूट रहे हैं.
बड़ी चोरी की घटनाओं पर पुलिस के अफसर थानेदारों को फटकार भी लगा चुके हैं लेकिन चोरों की हरकत थानेदारों के काबू में नहीं आ रही है. कुछ मामले को तो पुलिस खुद दबा दे रही है. कुछ मामलों में बड़ी चोरी को हल्का कर दिया जा रहा है. मतलब गैंग को पकड़ने और खुलासा करने के बजाय पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है. पाटलिपुत्र थाने के पूर्व थानेदार संजीव शेखर झा ने तो हद कर दी. चोरी के एक मामले में उन्होंने फर्जी एफआइआर दर्ज कर वादी को नकली थमा दिया. उसमें कांड संख्या दूसरी चोरी की घटना का दे दिया गया. इसका खुलासा हुआ, तो पूर्व थानेदार पर डीआइजी ने कार्रवाई की है.
गश्ती मुख्य चौराहों तक, चोर धमक रहे गलियों में : रात्रि गश्ती की बात करें, तो शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस दिखती है लेकिन संकरी गलियों में कोई झांकने नहीं जा रहा है. यानी कि पुलिस मेन रोड पर है और चोर गलियों के मकान खंगाल रहे हैं. ताला बंद मकानों को निशाना बनाया जा रहा है. यहां तक कि दिन में ही चोर घरों में घुस कर चोरी कर रहे हैं. हाल के दिनों में शास्त्रीनगर इलाके में यह मामला सामने आया था. दो महिलाएं बाजार गयीं थी. दो घंटे बाद जब वे वापस लौटीं, तो मेन गेट का ताला टूटा मिला और सामान गायब थे.
चोरी को जघन्य वारदात नहीं मानती पुलिस : पुलिस रेकार्ड में दर्ज चोरी की घटनाओं को जघन्य वारदात की श्रेणी भले ही नहीं मिलती हो लेकिन जिनके घर चोर धावा बोलते हैं, उनको कंगाल बना देते हैं. बेटी की शादी की तैयारी वाले घर, छोटी प्राइवेट नौकरी करने वालों के घर रात के अंधेेरे में चोर तबाह कर देते हैं. राजधानी में तो चोरों ने इस तरह से पांव पसार लिया है कि लोग डरने लगे हैं. लोग अब किसी जरूरी काम से अगर बाहर जा रहे हैं, तो अपने किसी सगे संबंधी को बुला कर उन्हें रखवाली का जिम्मा दे देते हैं.
हाल के दिनों में राजधानी में हुई चोरी की घटनाएं
15 मार्च : खेमनीचक, पत्रकारनगर, शास्त्रीनगर के नौ घरों से करीब 40 लाख की चोरी
17 मार्च : फतुहा में दो दुकानों और एक घर में करीब एक लाख की चोरी
18 मार्च : बेउर में यूनियन बैंक के एटीएम को काट 12 लाख रुपये की चोरी
19 मार्च : आलमगंज में फ्लैट और रामकृष्णानगर में करीब 5 लाख की चोरी
20 जुलाई : मजिस्ट्रेट कॉलोनी में दो अधिकारियों के आवास में करीब 4 लाख की चोरी
वर्ष घटनाओं की संख्या
2010 15,594
2011 16,292
2012 17,667
2013 21,490
2014 22,888
2015 22,461
2016 22,226
2017 3966(मार्च तक)

Next Article

Exit mobile version