21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापे के दौरान सोन में कूदा युवक, डूबा

अवैध बालू खनन. परिजनों का आरोप, जानवर चराने सोन में तैर कर उस पार गया था, पुलिस देख डर गया बिहटा : पुलिस की छापेमारी के दौरान रविवार की सुबह करीब नौ बजे पथलौटिया सोन नद बालू घाट पर बिंदा सिंह यादव का 28 वर्षीय पुत्र इंद्राशन कुमार उर्फ भिखारी यादव की नदी में डूबने […]

अवैध बालू खनन. परिजनों का आरोप, जानवर चराने सोन में तैर कर उस पार गया था, पुलिस देख डर गया
बिहटा : पुलिस की छापेमारी के दौरान रविवार की सुबह करीब नौ बजे पथलौटिया सोन नद बालू घाट पर बिंदा सिंह यादव का 28 वर्षीय पुत्र इंद्राशन कुमार उर्फ भिखारी यादव की नदी में डूबने से मौत हो गयी है. पुलिस टीम अवैध बालू खनन को लेकर बालू माफिया के खिलाफ पुलिस कप्तान मनु महाराज के नेतृत्व में सोन में छापेमारी अभियान चलाया गया जा रहा था. पथलौटिया सोन के टोक पर इंद्राशन कुमार उर्फ भिखारी यादव अपने मित्र पवन कुमार और यददू कुमार भैंस चरा रहे थे.
अमनाबाद की तरफ से नाव पर सवार होकर आ रही पुलिस को देख तीनों सोन में कूद कर तैरते हुए गांव की तरफ भागने का प्रयास करने लगे. वहीं पथलौटिया सोन घाट के पंहुचने के करीब 200 गज पूर्व इंद्राशन का दम फूलने लगा और देखते देखते पानी में डूब गया. घटना को देख दोनों मित्र दौड़ कर गांव वालों को सूचित कर गोताखोर के माध्यम से खोजबीन शुरू की और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया.
गांव में मचा कोहराम : युवक के डूबने पर परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया.
वहीं घटना की सूचना पर बिहटा थाना प्रभारी रामाकांत तिवारी, अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राज्य आपदा मोचन बल की टीम के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर शव की खोज में जुट गये. देर शाम तक शव की बरामदगी नहीं हो सकी थी. भिखारी यादव टेंपो चलाकर अपना जीवनयापन करता था. उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व मनेर गोरैयास्थान निवासी निशिका कुमारी से हुई थी. उसे एक साल का एक पुत्र निशांत कुमार है. घटना की सूचना के बाद माता रूमता देवी, पत्नी निशिका कुमारी, पिता बिंदा सिंहयादव, भाई मुलायम सिंह यादव की कारुणिक क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया.वहीं, घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय प्रशासन को आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों का शिकार होना पड़ा.
एक दर्जन भट्ठियां ध्वस्त
हजारों लीटर शराब नष्ट : मनेर. रविवार को एसएसपी मनु महाराज ने पटना पुलिस टीम के साथ सोन नदी के पानी से चारों ओर से घिरे चौरासी, सुअरमरवां व अमनाबाद दियारे में शराब के खिलाफ अभियान चलाया.
छापेमारी के दौरान एसएसपी व पुलिस टीम ने दियारा में देसी शराब की एक दर्जन से ज्यादा भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा पुलिस ने अर्धनिर्मित करीब 20 हजार लीटर देसी शराब व जावा महुआ को नष्ट कर दिया. साथ ही पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण, चूल्हा, गैलेन, ड्राम आदि को तोड़ दिया. वहीं, पुलिस को अाता देख कर सभी शराब कोराबारी भागने में सफल रहे. छापेमारी टीम में पटना पश्चिम सिटी एसपी रवींद्र कुमार, एएसपी राकेश कुमार दुबे, दानापुर इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें