कुछ ऐसा रहेगा बिहार का मौसम, दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय
पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने से मध्यम से भारी बारिश होने के साथ अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में सामान्य तौर पर बादल छाये रहने और बारिश अथवा गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि, अभी गत 24 […]
पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने से मध्यम से भारी बारिश होने के साथ अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में सामान्य तौर पर बादल छाये रहने और बारिश अथवा गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि, अभी गत 24 घंटे से तापमान में काफी गरमी है. लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश होने की संभावना जतायी जा रहा है.
पटना स्थित मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दक्षिणपश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने से बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी रिकार्ड की गयी. पिछले 24 घंटे के दौरान चेरिया बरियारपुर में 14 सेमी, बाढ में 9 सेमी, त्रिवेणी एवं भभुआ में 8 सेमी, मोतिहारी, बलतारा, गोगरी एवं झाझा में 77 सेमी तथा केसरिया, रोसडा एवं जहानाबाद में 6-6 सेमी बारिश रिकार्ड की गयी. कल सुबह 8.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे तक पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में क्रमश: 26.5 मिमी, 11.8 मिमी, 50.9 मिमी एवं 0.1 मिमी बारिश हुई.
पटना एवं भागलपुर में रविवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 तक नाममात्र तथा गया में 0.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी.पटना, गया, भागलपुर और पूणर्यिा में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 31.0, 29.1, 32.8 एवं 34.0 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 25.6, 25.1, 22.9 एवं 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में पटना, गया, भागलपुर और पूणर्यिा में आम तौर पर बादल छाये रहने के साथ बारिश अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जतायी गयी है.
यह भी पढ़ें-
आज धूल भरी आंधी के साथ कुछ ऐसा रहेगा बिहार का मौसम, जानें