नॉन बैंकिंग कंपनियों की निगहबानी के लिए वेब पोर्टल : उप मुख्यमंत्री

पटना :नॉन बैंकिंग कंपनियों के कार्यकलापों पर नजर रखने के लिए मंगलवार को एक वेब पोर्टल लांच किया जायेगा. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे पुराना सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पदभार करने के बाद पूरे दिन वित्त, वाणिज्य कर व आइटी विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा की. इस दौरान विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 6:45 PM

पटना :नॉन बैंकिंग कंपनियों के कार्यकलापों पर नजर रखने के लिए मंगलवार को एक वेब पोर्टल लांच किया जायेगा. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे पुराना सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पदभार करने के बाद पूरे दिन वित्त, वाणिज्य कर व आइटी विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा की. इस दौरान विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की गतिविधियों पर आधारित पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया. मोदी ने प्रदेश के लिए नयी आइटी नीति तैयार करने का निर्देश भी दिया. आइटी विभाग की समीक्षा के बाद उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सितंबर के मध्य में आइटी सेक्टर से जुड़े निवेशकों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

एक माह पूर्व लागू की गयी नयी कर व्यवस्था जीएसटी के कार्यान्वयन में आ रही कठिनाइयों के बारे में विमर्श लिए बुधवार को प्रदेश के सभी चैंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारिक संगठनों के प्रमुख को आमंत्रित किया गया है. मोदी ने बताया कि बड़े पैमाने पर नॉन बैंकिंग कंपनियों के बारे में शिकायतें मिल रही थी. गड़बड़ी के आरोप में 126 नॉन बैंकिंग कंपनियों पर मामले भी चल रहे हैं. ‘बिहार जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण’ कानून के तहत एक वेब पोर्टल लांच किया जायेगा, जिसमें जिलों में कार्यरत नॉन बैंकिंग कंपनियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना और प्रत्येक तीन माह पर इसमें अपनी रिपोर्ट डालना अनिवार्य होगा.

Next Article

Exit mobile version