Loading election data...

दादा के सामने ही गंगा में डूबे दो भाई

पूजा के िलए गंगाजल लाने गये थे, दोस्तों के साथ नहाने लगे, हुआ हादसा पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज घाट पर सोमवार की सुबह दादा के साथ गंगाजल लेने के लिए आये दो चचेरे भाइयों की स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गयी. हालांकि, उनके तीन दोस्तों को स्नान कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 7:27 AM
पूजा के िलए गंगाजल लाने गये थे, दोस्तों के साथ नहाने लगे, हुआ हादसा
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज घाट पर सोमवार की सुबह दादा के साथ गंगाजल लेने के लिए आये दो चचेरे भाइयों की स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गयी. हालांकि, उनके तीन दोस्तों को स्नान कर रहे लोगों ने बचा लिया. मरने वाले दोनों किशोर शरीफागंज मुहल्ले के ही रहने वाले थे. तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को निकाला.
एक दूसरे को बचाने में हुआ हादसा : बताया जाता है कि शरीफागंज मुहल्ले के डिश लगाने का काम करने वाले राम बालक महतो का 11 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार व भाई अनिल महतो का 13 वर्षीय पुत्र शिवजी दादा हरि महतो के साथ घर से गंगाजल लाने के लिए गये थे.
लेकिन, दादा के मना करने के बाद भी वे दोस्तों के साथ गंगा तट पर पहुंच गये और नहाने के बाद गंगाजल लेने की बात कही. दोस्तों के साथ किनारे नहाते हुए गौरव आगे बढ़ गया और डूबने लगा. उसे बचाने को शिवजी आगे बढ़ा और बचाने के क्रम में दादा की आंखों के सामने ही दोनों डूब गये.
चचेरे भाइयों के डूबने की खबर जैसे ही मिली, गंगा तट से लेकर मुहल्ले तक कोहराम मच गया. सैकड़ों लोग वहां जुट गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और गोताखोर व एनडीआरएफ को बुलाया गया. इसी बीच स्थानीय नाविकों ने जाल फेंक कर डूबे दोनों बच्चे के शवों को बाहर निकाला. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से बगैर पोस्टमार्टम कराये शव सौंपे जाने की मांग की गयी. पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिये.

Next Article

Exit mobile version