बिहार में महागठबंधन का टूटना दुर्भाग्यपूर्ण : शरद

नयी दिल्ली : वरिष्ठ जदयू नेता शरद यादव ने बिहार में महागठबंधन के टूटने पर सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि यह बेहद अफसोसनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. शरद यादव ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, यह स्थिति (गठबंधन में विघटन) हमारे लिए बेहद अफसोसनाक है.यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गठबंधन टूट गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 7:40 AM
नयी दिल्ली : वरिष्ठ जदयू नेता शरद यादव ने बिहार में महागठबंधन के टूटने पर सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि यह बेहद अफसोसनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. शरद यादव ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, यह स्थिति (गठबंधन में विघटन) हमारे लिए बेहद अफसोसनाक है.यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गठबंधन टूट गया है.
हमने तोड़ा नहीं, नीतीश ने लालू का साथ छोड़ा : शाह
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया कि बिहार में हमने कोई दल तोड़ा है. सोमवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ने खुद लालू प्रसाद का साथ छोड़ा है. नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया, क्योंकि उन्होंने तय किया कि उन्हें भ्रष्टाचार के साथ नहीं रहना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version