चप्पल कारखाना में आग, सामग्री खाक
तीन दमकल गािड़यों ने तीन घंटे मशक्कत के बाद बुझायी आग तंग गली से हो रही थी परेशानी, पाइप जोड़ बुझाया गया आग पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरकत खां अखाड़ा मुहल्ला में संचालित चप्पल कारखाना में सोमवार को तड़के लगभग चार बजे आग लग गयी. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. […]
तीन दमकल गािड़यों ने तीन घंटे मशक्कत के बाद बुझायी आग
तंग गली से हो रही थी परेशानी, पाइप जोड़ बुझाया गया आग
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरकत खां अखाड़ा मुहल्ला में संचालित चप्पल कारखाना में सोमवार को तड़के लगभग चार बजे आग लग गयी. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. इससे कारखाना में रखे सामान जल कर नष्ट हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची तीन फायर यूनिट ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया. अाग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
अगलगी की घटना से अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी थी.अलसुबह अचानक कारखाना से आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड व थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने आग बुझाने का कार्य आरंभ किया. फायरकर्मियों ने बताया कि तंग गली होने से गाड़ी ले जाना मुश्किल था.
इस स्थिति में तीस हौज पाइप को जोड़ कर आग बुझाने का अभियान चलाया गया. इसके बाद आग को बुझाने में सफलता पायी.फायर कर्मियों की मानें तो आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना घटी है. कारखाना के संचालक राजा ने बताया कि अभी कितना का नुकसान हुआ है, यह आकलन नहीं कर पाये हैं. लेकिन, कारखाना में चप्पल बनाने के लिए रखी सामग्रियां जल कर नष्ट हो गयी हैं.