रामकृष्णानगर से सात बाइक चोर धराये

बाइक को दूसरे गिरोह के हाथों बेच लगाया जाता था ठिकाने फुलवारीशरीफ : राजधानी में रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस ने बाइक चोरी कर बेचने वाले एक रैकेट का परदाफाश करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बाइक चोरों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने सात बाइक, छह मास्टर-की और छह मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 8:05 AM
बाइक को दूसरे गिरोह के हाथों बेच लगाया जाता था ठिकाने
फुलवारीशरीफ : राजधानी में रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस ने बाइक चोरी कर बेचने वाले एक रैकेट का परदाफाश करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बाइक चोरों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने सात बाइक, छह मास्टर-की और छह मोबाइल भी बरामद किया है.
चोरी की मोटरसाइकिलों को ये गिरोह दूसरे बाइक चोर गिरोह के हाथों बेच देता थे. पकड़े गये लोगों में चार बाइक चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. बाकी तीन चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में पकड़े गये हैं, जिन्हें अपराधियों की निशानदेही पर फतुहा से गिरफ्तार किया गया है. रामकृष्णा नगर थानेदार रंजन कुमार ने बताया की रविवार को इलाके से एक बाइक चोरी हुई थी. एसएसपी मनु महाराज को सूचना मिली की शिवाजी चौक के पास कुछ बदमाश चोरी की बाइक से घूम रहे रहे हैं.
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल शिवाजी चौक के पास अपना जाल बिछाया और जक्कनपुर के पृथ्वीपुर निवासी बाइक चोरों के सरगना ऋतिक कुमार को दबोच लिया. इसकी निशानदेही पर ऋतिक कुमार के राइट हैंड रवि कुमार भी पकड़ लिया गया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने दो रिसीवर सूरज और रोशन का नाम लिया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इन सभी बाइक चोरों ने पुलिस को बताया की ये लोग बाइक चुरा कर दूसरे इलाके में बेच देते थे. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने फतुहा इलाके से रॉकी, संजय और विक्की को पकड़ा गया. थानेदार ने बताया की रॉकी, संजय और विक्की ही चोरी की बाइक को खरीदकर दूसरे इलाके में बेचने का काम करते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की कुल सात बाइकें बरामद की हैं.

Next Article

Exit mobile version