कंकड़बाग : हो रही थी शराब की होम डिलीवरी, तीन गिरफ्तार

पटना : कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी के इंदिरा नगर में डिलीवरी ब्यॉय रख कर शराब की होम डिलीवरी करायी जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामदयाल साह के आलीशान मकान में छापेमारी की. इस दौरान रामदयाल साह तो फरार होने में सफल रहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 8:11 AM
पटना : कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी के इंदिरा नगर में डिलीवरी ब्यॉय रख कर शराब की होम डिलीवरी करायी जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ जब कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामदयाल साह के आलीशान मकान में छापेमारी की.
इस दौरान रामदयाल साह तो फरार होने में सफल रहा, लेकिन उस मकान के एक कमरेे में रह रहे डिलीवरी ब्यॉय शाहिल, राजा कुमार व विक्की को पुलिस ने पकड़ लिया. ये तीनों पटना सिटी के मच्छरहट्टा के रहने वाले हैं. उस कमरे से 150 बोतल रॉयल स्टेग ब्रांड की शराब की बोतलें बरामद की हैं. इसके साथ ही कार व दो स्कूटी भी जब्त कर ली गयी है.
बताया जाता है कि रामदयाल साह उन तीनों युवकों को अपने घर में ही कमरा देकर रख रहा था और डिलीवरी ब्वॉय का काम कराता था. शराब की डिलीवरी करने के लिए तीनों को स्कूटी दी गयी थी. पकड़े गये युवकों के अनुसार हर शराब की बोतल पर इन लोगों को 200 रुपया कमीशन मिलता था. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया है और सरगना रामदयाल साह को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
कार में बैठ कर पी रहे थे शराब चार पकड़ाये : कंकड़बाग थाने के डिफेंस कॉलोनी में मारुति 800 में बैठ कर शराब पी रहे चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने गाड़ी के अंदर से शराब की खाली बोतलें बरामद की हैं. पकड़े गये युवकों में राहुल, संजय, अमन व गौरव शामिल हैं. ये सभी आरा के रहनेवाले हैं और अपने एक दोस्त अमन के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर आये हुए थे. अमन ने ही शराब की व्यवस्था की थी.

Next Article

Exit mobile version