Advertisement
राजद की मांग- मुख्यमंत्री नीतीश दें इस्तीफा, मामले का स्पीडी ट्रायल हो
पटना : राजद ने महागठबंधन से अलग हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. राजद कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर प्लाज्मा टीवी लगाकर 1991 में हुए हत्याकांड में मृतक सीताराम सिंह के भाई राधेश्याम सिंह का वीडियो दिखाया गया. वीडियो दिखाने के बाद राजद ने सीताराम सिंह की हत्या का आरोप नीतीश […]
पटना : राजद ने महागठबंधन से अलग हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. राजद कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर प्लाज्मा टीवी लगाकर 1991 में हुए हत्याकांड में मृतक सीताराम सिंह के भाई राधेश्याम सिंह का वीडियो दिखाया गया.
वीडियो दिखाने के बाद राजद ने सीताराम सिंह की हत्या का आरोप नीतीश कुमार पर लगने पर उनसे इस्तीफे व मामले का स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की. वीडियो में राधेश्याम सिंह द्वारा कहा गया कि हत्या के मामले का केस चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केस को दबाये हुए हैं. केस का फैसला व इंसाफ चाहते हैं. सुरक्षा भी वापस ले गयी है. इसके बाद पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने कहा कि इस मुद्दे को राजद इसलिए उठाया है कि जदयू द्वारा कहा जा रहा कि सब मामला समाप्त हो गया है. बिना वजह इसे उठाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में नीतीश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. अब पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है. इसलिए नीतीश कुमार को इस्तीफा देकर मामले में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना चाहिए. जब एफआइआर पर महागठबंधन की सरकार गिरा दी गयी तो हत्या के आरोपित को सत्ता के शीर्ष की कुरसी पर बैठने का हक नहीं है.
उन्होंने कहा कि राज्य एक तरफ व अपराधी दूसरी तरफ होता है. 2009 में हत्या के मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया है. अब बिहार की जनता को सच जानने का हक है. व्यापम घोटाले की तरह इस मामले में लोगों की और हत्या नहीं हो जाये. उन्होंने आरोप लगाया कि 2005 में जब नीतीश कुमार सीएम बने उनके नवरत्न में अपराधी शामिल थे. नीतीश कुमार अपराध के सबसे बड़े पोषक व संरक्षक हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन किसी सिद्धांत या आदर्शवाद की वजह से नहीं टूटा. इसके पीछे सिर्फ एक शख्स वो नीतीश कुमार हैं. बिहार का भजनलाल बन गये हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता से देश को बचाने के लिए महागठबंधन हुआ था. वहीं राज्य को खंडित होने से बचाना ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का लक्ष्य है. प्रेस कांफ्रेंस में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, विधायक शक्ति सिंह यादव व मुंद्रिका सिंह यादव सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement