सात डीएम समेत 22 आइएएस का तबादला
केके पाठक बने खान एवं भूतत्व िवभाग के प्रधान सचिव, छह को िमला अतििरक्त प्रभार पटना : एनडीए सरकार का कार्यभार संभालने के पहले ही दिन सोमवार को सात जिलों के डीएम समेत 22 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. इसके अलावा छह आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जिन जिलों के डीएम […]
केके पाठक बने खान एवं भूतत्व िवभाग के प्रधान सचिव, छह को िमला अतििरक्त प्रभार
पटना : एनडीए सरकार का कार्यभार संभालने के पहले ही दिन सोमवार को सात जिलों के डीएम समेत 22 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. इसके अलावा छह आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जिन जिलों के डीएम बदले गये हैं, उनमें भोजपुर, बक्सर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, नवादा, लखीसराय व बांका शामिल हैं.
सख्त अफसर माने जानेवाले केके पाठक को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. माना जा रहा है कि अवैध खनन और इससे जुड़े माफियाओं के खिलाफ सरकार बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस का इसका संकेत दिया. सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
डीएम बांका के डीएम रहे देओर निलेश रामचंद्र को पश्चिमी चंपारण का नया बनाया गया है. वहां के डीएम लोकेश कुमार सिंह को राज्य स्वास्थ्य समिति में कार्यपालक प्रशासक नियुक्त किया गया है. कटिहार के डीडीसी मुकेश पांडेय को बक्सर का डीएम बनाया गया है, जबकि बक्सर के डीएम रमण कुमार पूर्वी चंपारण के डीएम बनाये गये हैं.
गया के डीडीसी संजीव कुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया.भागलपुर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को लखीसराय का डीएम बनाया गया. बिहारशरीफ नगर निगम के आयुक्त कौशल कुमार को नवादा का डीएम बनाया गया. नालंदा के डीडीसी कुंदन कुमार को बांका का डीएम बनाया गया है. भोजपुर की डीडीसी इनायत खान पर्यटन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.
पटना में अमरकेश व विशाल शर्मा नये सिटी एसपी
पटना : राज्य सरकार ने आइएएस अधिकारियों के साथ ही 40 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें डीजी रैंक से लेकर एसपी और नवप्रोन्नत एसपी तक शामिल हैं.
साथ ही तीन आइपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. पटना मध्य के एसपी चंदन कुशवाहा और पटना पूर्वी की एसपी धूरत सायली भी बदल दी गयी हैं. डी अमरकेश को पटना मध्य और विशाल शर्मा को पटना पूर्वी का नया सिटी एसपी बनाया गया है.