17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे जान से मरवा सकते हैं CM नीतीश कुमार : राजद विधायक

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाया है. एक क्षेत्रीय टीवी चैनल से बातचीत में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार मुझे जान से मरवा सकते हैं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुझे हर तरह से फंसाने की साजिश […]

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाया है. एक क्षेत्रीय टीवी चैनल से बातचीत में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार मुझे जान से मरवा सकते हैं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुझे हर तरह से फंसाने की साजिश हो रही है,क्योंकि मैने उनके खिलाफ बोला था. विधायक ने कहा कि हालांकि, मैं डरने वाला नहीं हूं. इससे पूर्व महागठबंधन टूटने से पहले भी भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को लेकर विवादास्पद बयान दिया था और कहा था कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं. इस बयान के बाद लालू यादव ने भाई वीरेंद्र को काफी फटकार लगायी थी.

विधायक ने मीडिया से कहा कि मैंने कहा था कि नीतीश कुमार की ईमानदारी महागठबंधन के लिए नहीं है. नीतीश कुमार विश्वास के लायक नहीं हैं, वह कभी भी दगाबाजी कर सकते हैं और यह बातें उस समय किसी की समझ में नहीं आयी थी, लेकिन मेरी बात सही निकली. विधायक ने कहा कि मैंने जब भी बोला है, किसी के खिलाफ नहीं बोला है. वीरेंद्र ने कहा कि मेरे सच बोलने से लोगों को तकलीफ होती है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि नोटबंदी के वक्त से ही मुझे इसके आसार दिखने लगे थे, लेकिन मेरे बोलने के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया. भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है और उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए.

भाई विरेंद्र ने इससे पूर्व भी नीतीश कुमार पर हमला बोला था. भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार पर भाजपा से सांठगांठ करने और विश्वासघात करने की आशंका को लेकर बड़े-बड़े बयान दिये थे. अब वीरेंद्र का कहना है कि नीतीश कुमार उनकी हत्या करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कल तक जिसके साथ फोटो नहीं खिंचाते थे, आज गलबहियां कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें