RJD विधायक भाई वीरेंद्र पर अवैध बालू खनन मामले में प्राथमिकी दर्ज, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

पटना : बिहार में नयी सरकार के गठन के तत्काल बाद सूबे के बालू माफिया, खनन माफिया और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त माफियाओं पर कानून का डंडा चलने लगा है. इसी कड़ी में अवैध खनन के मामले में राजद के विधायक भाई वीरेंद्र भी फंस गये हैं. जानकारी के मुताबिक खनन विभाग और पुलिस को इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 1:30 PM

पटना : बिहार में नयी सरकार के गठन के तत्काल बाद सूबे के बालू माफिया, खनन माफिया और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त माफियाओं पर कानून का डंडा चलने लगा है. इसी कड़ी में अवैध खनन के मामले में राजद के विधायक भाई वीरेंद्र भी फंस गये हैं. जानकारी के मुताबिक खनन विभाग और पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि भाई वीरेंद्र के संरक्षण में अवैध खनन का काम चलता था. एक दिन पहले पटना पुलिस ने अवैध खनन के मामले में पांच दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गये कई लोगों ने भाई वीरेंद्र का नाम लिया है. रविवार को पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार लोगों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने भाई वीरेंद्र के बारे में बताया. उसके बाद सोमवार को भाई वीरेंद्र के खिलाफ मनेर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

रविवार को गिरफ्तार हुए 34 लोगों में से कई लोग ऐसे हैं, जो भाई वीरेंद्र को जानते हैं और उन्होंने पूछताछ के दौरान विधायक का नाम लिया था. अवैध खनन के गैरकानूनी व्यापार से भाई वीरेंद्र के कई परिजनों के जुड़ने की खबर पुलिस को मिली है. भाई वीरेंद्र का भतीजा सोनू भी इस अवैध उत्खनन के कार्य में लिप्त था. इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में राजधानी पटना के आस-पास के सभी बालू माफियाओं का रिकार्ड खंगाल रही है, जो इस धंधे में हथियार और बाहुबल से मौजूद हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो बहुत जल्द इस मामले में भाई वीरेंद्र की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बालू माफियाओं को लेकर बड़ा खुलासा करने की बात कही है. सुशील मोदी ने बालू माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की बात कहते हुए, राजनीतिक फंडिंग की भी बात कही थी.

यह भी पढ़ें-
मुझे जान से मरवा सकते हैं CM नीतीश कुमार : राजद विधायक

Next Article

Exit mobile version