पटना : बिहार में जदयू-एनडीए सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें विधानसभा का सत्र 21 अगस्त से 25 अगस्त तक बुलाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सरकार ने राज्य वेतन आयोग को एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया. कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया कि मुख्यमंत्री के लिए एक विधि सलाहकार का पद सृजित किया जायेगा.
विधानसभा के मानसून सत्र में 21 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश होगा, 22 अगस्त को गैर सरकारी संकल्प पेश किया जायेगा. 23-24 अगस्त को राजकीय विधेयक पेश होगा. 25 अगस्त को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इस पद के लिए नामों की चर्चा भी शुरू हो गयी है. इस दौड़ में पीके शाही का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.