22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबल का ज्यादा देना होगा बिल

पटना: नये वित्तीय वर्ष पर उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका लगेगा. ट्राइ ने नॉन एड्रेसेबल केबल इलाकों के लिए मुद्रास्फीति से जुड़ी शुल्क की सीमा 27.5 प्रतिशत बढ़ाने की इजाजत दे दी है. इसमें से 15 प्रतिशत वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी. जबकि 12.5 प्रतिशत की वृद्धि एक जनवरी 2015 से लागू होगी. […]

पटना: नये वित्तीय वर्ष पर उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका लगेगा. ट्राइ ने नॉन एड्रेसेबल केबल इलाकों के लिए मुद्रास्फीति से जुड़ी शुल्क की सीमा 27.5 प्रतिशत बढ़ाने की इजाजत दे दी है. इसमें से 15 प्रतिशत वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी. जबकि 12.5 प्रतिशत की वृद्धि एक जनवरी 2015 से लागू होगी. इससे शुल्क भी बढ़ जायेगा. क्योंकि पटना डैस इलाके में आता है.

एक ओर ट्राइ के इस कदम का सीधा लाभ ब्रॉड कास्टरों को मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ कंटेंट की लागत बढ़ जाने से मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर और डीटीएच सेवा देने वाले नुकसान में रहेंगे. जब इन पर बोझ पड़ेगा, तो इसकी भरपाई वे ग्राहकों से ही करेंगे. केबल टीवी नेटवर्क ट्राइ की मुद्रास्फीति से जुड़ी शुल्क वृद्धि का फायदा उठाते हुए महीने की सब्सक्रिप्शन दरें बढ़ा देगा.

केबल ऑपरेटर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष रूप शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता अधिक पैसे भुगतान करने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे कदम से महीने का सब्सक्रिप्शन चार्ज बढ़ जायेगा. तीनों एमएसओ एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने केबल पैकेज की घोषणा करेंगे. इसके लिए मंगलवार को बैठक भी हुई. जानकारों के अनुसार अभी लोगों को फुल केबल पैकेज के लिए लगभग 315 रुपये देने पड़ रहे हैं. लेकिन यह लागू होने पर लोगों को लगभग 400 रुपये देने पड़ेंगे. बॉक्स के दामों में भी वृद्धि की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें