पटना: फ्रेजर रोड स्थित जगत ट्रेंड सेंटर की 11 नंबर दुकान न्यू कोहली स्पोर्ट्स में कॉस्को इंडिया लिमिटेड कंपनी के नकली फुटबॉल की बिक्री की जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब कंपनी के लीगल सेल के अधिकारियों व कोतवाली पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान 172 नकली फुटबॉल बरामद किये गये. पुलिस के अनुसार उसकी कीमत लगभग दस लाख आंकी गयी है.
दुकान के मालिक वीरेंद्र कोहली को गिरफ्तार किया गया है. कंपनी के लीगल सेल के बिहार-झारखंड प्रभारी सैयद मुस्तफा हुसैन के बयान पर कोतवाली थाने में 63 कॉपी राइट एक्ट, 103/104 ट्रेड मार्क एक्ट व आइपीसी की धारा 420 (जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोतवाली थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जेल भेजा जायेगा.
250 रुपये में खरीदते थे दिल्ली से
सैयद मुस्तफा हुसैन ने बताया कि उस दुकान में नकली फुटबॉल बिक्री होने की सूचना मिली थी. इसके बाद वहां से एक फुटबॉल की खरीद की गयी और उसके असली-नकली होने की जांच करायी गयी. इसमें फुटबॉल नकली मिला. इसके बाद एसएसपी मनु महाराज को घटना की जानकारी दी गयी. उनके निर्देश पर छापेमारी की गयी है और वहां से 172 फुटबॉल बरामद किये गये हैं. श्री हुसैन ने बताया कि दुकान मालिक द्वारा इन फुटबॉल की खरीद मात्र 250 रुपये में दिल्ली से की जाती थी और उसे एक हजार से लेकर 15 सौ की कीमत पर बेचते थे.