झांसा देकर उड़ाया 31 हजार का मोबाइल

पटना. अगमकुआं थाना के ट्रासपोर्ट नगर कॉलोनी निवासी तीन युवकों को झांसा देकर उच्चके ने 31 हजार का मोबाइल उड़ा दिया. युवक ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. वेबसाइट पर हुआ था संपर्क : ट्रासपोर्ट नगर निवासी 12 वीं छात्र रंजीत, रवि व गौरव ने मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 9:26 AM

पटना. अगमकुआं थाना के ट्रासपोर्ट नगर कॉलोनी निवासी तीन युवकों को झांसा देकर उच्चके ने 31 हजार का मोबाइल उड़ा दिया. युवक ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

वेबसाइट पर हुआ था संपर्क : ट्रासपोर्ट नगर निवासी 12 वीं छात्र रंजीत, रवि व गौरव ने मिल कर 31 हजार रूपये का मोबाइल खरीदा. युवकों को पैसे की आवश्यकता हुई. उन्होंने 28 मार्च को ओएलएच डॉट काम पर मोबाइल बेचने का विज्ञापन दे दिया. विज्ञापन देने के तीन घंटे बाद रंजीत के मोबाइल पर कर एक युवक ने मोबाइल खरीदने की बात कही. उन्हें आयकर गोलंबर पर बुलाया.

तीन युवक मौके पर पहुंच गये. उक्त युवक ने मोबाइल को पिता को दिखाने के नाम पर तीनों युवकों को पटेल नगर ले गया. जहां पर वह मल्टी स्टोर बिल्डिंग के अंदर चला गया. काफी देर तक जब वह युवक नहीं निकला. रंजीत ने युवक को फोन किया तो स्वीच ऑफ था. जब वह मकान के अंदर घुसने की कोशिश की. तो उनके सामने से ही बाइक से फरार हो गया. रंजीत व रवि मकान के अंदर जाकर पूछताछ की. लेकिन मकान रहने वालों ने किसी भी युवक के बारे में जानकारी से इंकार किया. रंजीत ने उक्त युवक के मोबाइल पर फोन किया तो कुछ देर में आने की बात कही. लेकिन एक अप्रैल तक वह युवक मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद मंगलवार को उक्त युवकों ने इसकी शिकायत पुलिस में की.

Next Article

Exit mobile version