सीबीएसइ पटना जोन के 140 स्कूलों ने कराये फर्जी रजिस्ट्रेशन
पटना : स्कूल के स्टूडेंट थे नहीं और रजिस्ट्रेशन हो गया. स्कूल के एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) में नाम शामिल नहीं, लेकिन वो बोर्ड परीक्षा में शामिल हो गये. 9वीं और 11वीं में स्कूल में नामांकन हुआ नहीं, लेकिन रजिस्ट्रेशन करवाया और फिर परीक्षा फाॅर्म भरवा उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल करवा दी गयी. फर्जी […]
पटना : स्कूल के स्टूडेंट थे नहीं और रजिस्ट्रेशन हो गया. स्कूल के एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) में नाम शामिल नहीं, लेकिन वो बोर्ड परीक्षा में शामिल हो गये. 9वीं और 11वीं में स्कूल में नामांकन हुआ नहीं, लेकिन रजिस्ट्रेशन करवाया और फिर परीक्षा फाॅर्म भरवा उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल करवा दी गयी.
फर्जी रजिस्ट्रेशन और फर्जी परीक्षा फाॅर्म भरवा कर बोर्ड परीक्षा पास करनेवाले एक नहीं हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हैं. अब जब सीबीएसइ की नजर में यह मामला आया, तो सीबीएसइ ने ऐसे 140 स्कूल पकड़ा है. बोर्ड ने इसके लिए इन स्कूलों को शो कॉज नोटिस भी जारी किया है. नोटिस मिलने के बाद भी स्कूलों ने अब तक जवाब नहीं दिया है.
पैसे लेकर स्कूलों ने करवाये फर्जी रजिस्ट्रेशन : सीबीएसइ सूत्रों की माने तो कई स्कूल पैसे लेकर बाहरी स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन करते हैं. ये स्टूडेंट्स स्कूल के स्टूडेंट नहीं होते है और ना ही ये स्कूल के एलओसी में शामिल होते हैं. रजिस्ट्रेशन के समय पैसे लेकर इन परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है. इसमें पटना जोन के कई स्कूल शामिल होते हैं.
स्कूलों ने नोटिस का नहीं दिया जवाब, 10वीं और 12वीं के छात्रों के निबंधन में झोल,पटना जोन को थी जानकारी!
वैसे सीबीएसइ दिल्ली से जारी नोटिस मेंकहा गया है कि स्कूलों ने सीबीएसइ पटना जोन को भी अंधेरे में रखा. लेकिन सीबीएसइ सूत्राें की माने तो एलओसी की पूरी जानकारी रीजनल ऑफिस को होता है. किस स्कूल में कितने स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड होंगे, इसकी पूरी जानकारी सीबीएसइ रीजनल ऑफिस को होता है. ऐसे में पटना रीजनल आॅफिस को कैसे पता नहीं चला कि इन स्कूलों ने बाहरी स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन नहीं किया है.
140 स्कूलों के छात्र हैं शामिल
पटना जोन के बिहार और झारखंड के 140 स्कूल इसमें शामिल हैं, जिन्होंने गलत तरीके से बाहरी स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें बिहार के 96 और झारखंड के 44 स्कूल शामिल है. अगर राजधानी की बात करें, तो 20 स्कूलों ने फर्जी रजिस्ट्रेशन और फर्जी परीक्षा फाॅर्म भरवा कर 10वीं व12वीं परीक्षा में स्टूडेंट्स को शामिल करवाया. सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो 140 स्कूलों के लगभग पांच हजार छात्र इसमें शामिल हैं.
परीक्षा प्रणाली के नियमों का उल्लंघन
सीबीएसइ के परीक्षा प्रणाली के अनुसार किसी भी स्टूडेंट्स का नामांकन 10वीं व 12वीं में नहीं हो सकता है. नामांकन की प्रक्रिया 9वीं और 11वीं में ही होगा. इन क्लास में वहीं स्टूडेंट नामांकित होंगे, जो सीबीएसइ के एफिलिएटेड स्कूल से जुड़े हो. लेकिन पटना जोन के स्कूलों ने सीबीएसइ के परीक्षा प्रणाली कानून के चैप्टर 7.3 और 7.5 का उल्लंघन किया है. स्कूलों ने 10वीं व 12वीं में बाहरी छात्रों का सीधा फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाया.
दिल्ली से ही जारी हुआ है शो कॉज
मेरी जानकारी में यह नहीं है. मैं अभी कुछ महीने पहले ही ज्वाइन किया है. इस बात का पता लगाऊंगा. सीबीएसइ दिल्ली से ही स्कूलों को शो कॉज जारी किया गया है.
आरआर मीणा, रीजनल आफिसर, सीबीएसइ, पटना