पांच घंटे बिजली ठप पानी की हुई परेशानी
पटना : मंगलवार को दोपहर एक बजे बारिश शुरू होते ही न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया, जिससे न्यू पाटलिपुत्र के कुछ इलाकों के साथ-साथ इंद्रपुरी इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश खत्म होने के बाद पेसू कर्मी ट्रांसफॉर्मर की गड़बड़ी दुरुस्त करने पहुंचा, लेकिन ट्रांसफॉर्मर शाम के छह बजे […]
पटना : मंगलवार को दोपहर एक बजे बारिश शुरू होते ही न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया, जिससे न्यू पाटलिपुत्र के कुछ इलाकों के साथ-साथ इंद्रपुरी इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.
बारिश खत्म होने के बाद पेसू कर्मी ट्रांसफॉर्मर की गड़बड़ी दुरुस्त करने पहुंचा, लेकिन ट्रांसफॉर्मर शाम के छह बजे तक दुरुस्त नहीं किया जा सका. इससे इंद्रपुरी व न्यू पाटलिपुत्र इलाके में लगातार पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊमस भरी गरमी के साथ-साथ पीने के पानी की समस्या को लेकर जूझना पड़ा.
हालांकि, शाम छह बजे इंद्रपुरी इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी, लेकिन न्यू पाटलिपुत्र इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गयी. पेसू अभियंता ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर को बनाने की कोशिश की गयी, लेकिन ट्रांसफॉर्मर जलने की वजह से ठीक नहीं किया जा सका. हालांकि, नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी के कुछ इलाकों में रात भर बिजली गुल रही.
मलाही पकड़ी इलाके में तीन घंटे गुल रही बिजली : बारिश शुरू होते ही कंकड़बाग के मलाही पकड़ी इलाके में लोकल फॉल्ट की वजह से तीन घंटा बिजली गुल रही.
दिन के डेढ़ बजे बिजली गुल हुई, तो साढ़े चार बजे तक लगातार बिजली गुल रही. बारिश खत्म होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. वहीं, न्यू बाइपास के इलाके, सिपारा, जय प्रकाश नगर, आइओसी रोड, करबिगहिया आदि इलाकों में भी ट्रिपिंग की समस्या बन गयी थी.