पटना : जिले के मसौढ़ी अनुमंडलअंतर्गत धनरूआ थाने के मुख्य द्वार पर मसौढ़ी की राजद विधायक रेखा देवी व उनके सैकड़ों समर्थकों ने बुधवार की सुबह जमकर हंगामा किया. उग्र लोगों ने थाने पर रोड़ेबाजी भी की. इस दौरान उग्र लोगों की रोड़ेबाजी से करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल भी हो गये. उपद्रवियों से निबटने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहीं राजद विधायक रेखा देवी समेत छह लोगों को सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस पर पथराव करने, सड़क जाम करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में निजी मुचलके पर सभी को थाने से ही जमानत दे दी गयी. वहीं दूसरी ओर, पूर्व मुखिया के पति राजेश बिंद को पुलिस ने जेल भेज दिया. मालूम हो कि गिरफ्तार किये गये पूर्व मुखिया को छोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी हंगामा कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस बुला ली गयी थी. साथ ही पटना जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल पहुंच चुके हैं.
क्या है मामला
बीते मंगलवार की शाम को सांडा में दो पियक्कड़ गिरफ्तार किये गये. पूर्व मुखिया पति राजेश बिंद ने पुलिस से जबरदस्ती दोनों पियक्कड़ों को छुड़ा लिया और पुलिस से उलझ गये. इस घटना में एक पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गया था. बाद में पुलिस ने पूर्व मुखिया के पति को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे छुड़ाने के लिए ग्रामीण उग्र हो गये और थाने पर हमला बोल दिया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बाद में विधायक रेखा देवी समेत छह लोगों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है.