पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि एनडीए सरकार और नीतीश कुमार को लेकर लालू प्रसाद और उनकी पार्टी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. लालू प्रसाद की राजनीति सिर्फ परिवार तक ही सीमित रहा है. उन्हें परिवार से ऊपर उठ कर बिहार की जनता के बारे में सोचना चाहिए. रंजन ने कहा कि लालू प्रसाद की राजनीति में बिहार का विकास और बिहार की जनता दूर-दूर तक शामिल नहीं रही है.
यही कारण है कि बिहार की जनता ने इनको सत्ता से दूर कर दिया था. एनडीए के जनाधार पर सवाल उठाने से पहले उन्हें 2010 और 2014 याद कर लेना चाहिए.
अगर इनकी राजनीति का रवैया यही रहा तो आने वाले समय में जनता इन्हें एक भी सीट नहीं देगी. वे अपनी गलतियों पर आत्मचिंतन करने की बजाए एनडीए को दिन रात कोस रहे हैं. उनकी नकारात्मक राजनीति का जनता पर अब कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला हैं.