विकास कार्यों में लाएं तेजी, लापरवाह अधिकारियों पर करें कार्रवाई : नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही जो अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं या फिर शिथिलता बरत रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बुधवार को सभी विभागों के मंत्रियों और सभी प्रधान सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 7:39 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही जो अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं या फिर शिथिलता बरत रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है.
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बुधवार को सभी विभागों के मंत्रियों और सभी प्रधान सचिव व सचिवों की अलग-अलग बैठक में दिया. 1, अणे मार्ग के नेक संवाद में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्रियों और अधिकारियों के पास चुनौती है.
हमें राज्य के विकास को और गति देने की जरूरत है. केंद्र और राज्य में एक सरकार है. हमारे पास मौका है कि जो समय बचा है, उसमें लंबी छलांग लगायी जाये और बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाया जाये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभाग के संसाधनों के उपयोग पर नजर रखें और काम में पूरी पारदर्शिता बरतें. साथ ही अधिकारी अपने विभाग के सेवा संबंधी मामलों पर भी ध्यान दें और राजस्व संबंधित मामलों के निष्पादन पर विशेष ध्यान दें.
इससे समाज में शांति आयेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा और विधान परिषद के सत्र में प्रश्नकाल और कार्यवाही के दौरान विभाग के वरीय अधिकारी पदाधिकारी दीर्घा में मौजूद रहें. बैठक में सभी विभागों के मंत्री, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार और सभी विभागों के प्रधान सचिव-सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2016–17 में चालू दर के आधार पर बिहार की विकास दर 14.8% है और स्थिर दर के आधार पर 10.32% है. डबल डिजिट की विकास दर खुशी की बात है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय में चालू दर के आधार पर 13.15% वृद्धि दर्ज की गयी है. प्रति व्यक्ति आय की वृिद्ध दर में बिहार का दूसरा स्थान है. उन्होंने कहा कि धरातल पर लागू की गयी सरकारी की योजनाओं का बड़ा प्रभाव पड़ा है. बिहार के कसबों में स्कूल भवनों के निर्माण का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सभी इलाकों में निर्माण सामग्री की उपलब्धता बढ़ी और लोगों के लिए रोजगार भी पैदा हुए.
बिहार का विकास विकेंद्रीकृत तरीके से योजनाओं को लागू करने से हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की भी समीक्षा की जायेगी कि इस योजना से कितने लेागों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि हमारा मूल उद्देश्य बिहार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ग्रॉस इनरॉलमेंट रेशियो को बढ़ाना है.
अब राज्य के बाहर नीतीश रहेंगे केंद्रीय बलों के घेरे में
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब जब भी राज्य के बाहर जायेंगे, तो केंद्रीय सुरक्षा बल सीआरपीएफ या एनएसजी के घेरे में रहेंगे.उन्हें राज्य के बाहर जाने पर अब केंद्रीय प्रोटोकॉल के हिसाब से जेड प्लस सुरक्षा दी जायेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उन्हें जेड प्लस सुरक्षा की केंद्रीय सूची में शामिल कर दिया गया है. देश के किसी भी कोने पर जाने पर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जायेगी और उनकी सुरक्षा में केंद्रीय फोर्स रहेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री को जेड प्लस की सुरक्षा पहले से ही थी, लेकिन यह सुरक्षा राज्य में थी.
हालांकि, जेड प्लस के प्रोटोकॉल के हिसाब से उन्हें दूसरे राज्यों में जाने पर भी इसी प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा दी जाती थी. लेकिन, इसमें वहां की स्टेट फोर्स के कमांडो तैनात होते थे. अब इस नये आदेश के बाद वह देश में कहीं भी केंद्रीय फोर्स के एलीट कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version