33 मतदान केंद्रों के लिए इवीएम की गयी सील
फतुहा नगर पर्षद चुनाव छह अगस्त को पटना सिटी : फतुहा नगर पर्षद के छह अगस्त को होनेवाले मतदान की तैयारी में अनुमंडल प्रशासन जुट गया है. बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर ललित भूषण रंजन की देखरेख में इवीएम सील करने का कार्य कराया गया. इवीएम सिलिंग का निरीक्षण एसडीओ […]
फतुहा नगर पर्षद चुनाव छह अगस्त को
पटना सिटी : फतुहा नगर पर्षद के छह अगस्त को होनेवाले मतदान की तैयारी में अनुमंडल प्रशासन जुट गया है. बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर ललित भूषण रंजन की देखरेख में इवीएम सील करने का कार्य कराया गया.
इवीएम सिलिंग का निरीक्षण एसडीओ योगेंद्र सिंह ने भी किया. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर ने बताया कि 27 वार्डों वाले फतुहा नगर पर्षद में दो वार्डों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जबकि 25 वार्डों में चुनाव की तैयारी हो गयी है.
बुधवार को 33 मतदान केंद्रों के लिए इवीएम को सील कराया गया है, जबकि 25 इवीएम को रिजर्व में रखा गया है. इस तरह 58 इवीएम को सील कराया गया है. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है. शुक्रवार को प्रतिनियुक्त किये गयी पोलिंग पार्टी को फतुहा में योगदान देना है.
शनिवार को यहां से इवीएम मतदान केंद्रों पर भेजने के लिए मुहैया करायी जायेगी. छह अगस्त रविवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और मतगणना आठ अगस्त को होगी. मतगणना का काम राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग में कराया जायेगा. वहीं पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां इवीएम रखी जायेगी.