बेऊर में किशोरी की गला दबा कर हत्या

रिश्तों का कत्ल. एकतरफा प्यार में पागल ऑटोचालक ने दिया वारदात को अंजाम फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने की कृष्ण विहार कॉलोनी में 16 वर्षीया किशोरी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मृतका की बड़ी बहन ने अपने देवर पर ही हत्या का आरोप लगाया है. मृतका से उसकी बहन का देवर एकतरफा प्यार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 8:04 AM
रिश्तों का कत्ल. एकतरफा प्यार में पागल ऑटोचालक ने दिया वारदात को अंजाम
फुलवारीशरीफ : बेऊर थाने की कृष्ण विहार कॉलोनी में 16 वर्षीया किशोरी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. मृतका की बड़ी बहन ने अपने देवर पर ही हत्या का आरोप लगाया है.
मृतका से उसकी बहन का देवर एकतरफा प्यार करता था और शादी करने के लिए दबाव दे रहा था. मृतका अपने परिजनों की मर्जी से ही शादी करने की बात कर रही थी. शादी से इनकार करने पर ऑटोचालक युवक ने अपने घर में ही भौजाई की छोटी बहन काे गला दबा कर मार डाला और फरार हो गया.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची बेऊर थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका की बड़ी बहन ने अपने देवर दिनेश कुमार के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार मृतका सोनम कुमारी अपनी बहन पूजा के घर डेढ़ साल पहले रहने आयी थी जब उसकी बहन को बच्चा होनेवाला था. इसी घर में ऑटोचालक दिनेश भी भाई अखिलेश कुमार और भाभी पूजा के साथ रहता था.
एक ही घर में रहने के दौरान दिनेश अपनी भाई की साली सोनम से एकतरफा प्यार करने लगा. मृतका की बहन और आरोपित की भाभी पूजा का कहना है कि उसका देवर दिनेश उसकी बहन सोनम पर शादी करने का दबाव दे रहा था, जबकि सोनम अपने मां-बाप की मर्जी के बगैर दिनेश से शादी नहीं करना चाहती थी.
दिनेश को जब लगने लगा कि उसकी शादी सोनम से नहीं हो पायेगी, तो उसने साजिश के तहत सोनम की गला दबा कर हत्या कर दी और फरार हो गया. आरोपित का भाई अखिलेश कुमार एक कपड़ा दुकान में सेल्समैन का काम करता है. इनका अपना मकान बेऊर के ही मित्रमंडल कॉलोनी फेज टू में है, जबकि पारिवारिक विवाद के बाद अखिलेश कुमार पत्नी पूजा व छोटा भाई दिनेश के साथ कृष्ण विहार कॉलोनी में रहता है.
थानेदार अालोक कुमार का कहना है कि ऑटोचालक दिनेश कुमार अपने भाई की साली की हत्या करके फरार हो गया है. मृतका की बड़ी बहन पूजा ने अपने देवर पर हत्या कर आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस हत्या आरोपित ऑटोचालक दिनेश कुमार की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version