Advertisement
दरभंगा व बरौनी से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन
पटना : दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पूजा के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने बरौनी व दरभंगा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराने का निर्णय लिया है. पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूजा को […]
पटना : दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पूजा के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने बरौनी व दरभंगा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराने का निर्णय लिया है. पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूजा को लेकर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय हुआ है, जो दरभंगा व बरौनी से दिल्ली जायेगी.
नयी दिल्ली-बरौनी-नयी दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल
नयी दिल्ली व बरौनी के बीच एक सितंबर से एक नवंबर के बीच सप्ताह में दो दिन एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. ट्रेन संख्या 04404 नयी दिल्ली-बरौनी एसी एक्सप्रेस स्पेशल एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व मंगलवार को दिल्ली स्टेशन से शाम 7:25 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04403 बरौनी-नयी दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल दो सितंबर से एक नवंबर तक सप्ताह में दो दिन शनिवार व बुधवार को बरौनी स्टेशन से रात्रि 9:35 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अप व डाउन में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल
दिल्ली व दरभंगा के बीच चार सितंबर से 31 अक्तूबर तक सप्ताह में दो दिन एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. ट्रेन संख्या 04406 दिल्ली-दरभंगा एसी एक्सप्रेस स्पेशल चार सितंबर से 30 अक्तूबर तक सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार को दिल्ली स्टेशन से 11:15 बजे खुलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 04405 दरभंगा-दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल पांच सितंबर से 31 अक्तूबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को दरभंगा स्टेशन से दिन के 12:00 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अप व डाउन में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement