पढ़ाई के लिए कहने पर 12वीं की छात्रा ने लगायी स्कूल की छत से छलांग, गंभीर अवस्था में अस्पताल में कराया गया भरती

खगौल : डीएवी की 12वीं की छात्रा ने गुरुवार को स्कूल की छत से कूद कर खुदकुशी करने की कोशिश की. छात्रा को गंभीर अवस्था में सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, खगौल के कैंट रोड स्थित डीएवी की 12वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 4:08 PM

खगौल : डीएवी की 12वीं की छात्रा ने गुरुवार को स्कूल की छत से कूद कर खुदकुशी करने की कोशिश की. छात्रा को गंभीर अवस्था में सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार, खगौल के कैंट रोड स्थित डीएवी की 12वीं की छात्रा मालिनी सिंह (बदला नाम) ने गुरुवार को स्कूल की छत से कूद कर खुदकुशी करने की कोशिश की. छात्रा ने यह कदम अपनी शिक्षिका से नाराज हो कर उठाया है. कॉमर्स की शिक्षिका ने जब छात्रा से पढ़ाई करने के लिए कहा, तब छात्रा नाराज हो गयी. उसके बाद छात्रा ने स्कूल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी. हादसे के बाद स्कूल प्रशासन ने गंभीर अवस्था में छात्रा को सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया है. छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, छात्रा बोरिंग रोड स्थित गोरखनाथ कांपलेक्स निवासी निर्मल सिंह की पुत्री बतायी जा रही है. छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंच गये हैं.

इस बाबत छात्रा के पिता ने बताया कि घायल छात्रा को गंभीर अवस्था में ही उदयन नर्सिंग होम ले जाया जा रहा है. वहीं, स्कूल की प्राचार्या आर राय ने बताया कि छात्रा पानी पीने के लिए अपनी कक्षा से बाहर गयी और छत से ही छलांग लगा दी. उन्होंने कहा कि शिक्षिका द्वारा पढ़ाई के लिए कहे जाने पर छात्रा ने यह कदम उठाया है.

Next Article

Exit mobile version