नीतीश विरोधी तेजस्वी की यात्रा में शामिल हो सकते हैं शरद

पटना : बिहार में महागठबंधन के बिखरने के बाद नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव को जदयू नेता शरद यादव का वैचारिक रूप से समर्थन मिलतादिख रहा है. महागठबंधनसेनीतीश कुमार के अलग होनेके बादसे लालू प्रसाद नियमित रूप से शरद यादव को राजद में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. बताया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 10:23 PM

पटना : बिहार में महागठबंधन के बिखरने के बाद नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव को जदयू नेता शरद यादव का वैचारिक रूप से समर्थन मिलतादिख रहा है. महागठबंधनसेनीतीश कुमार के अलग होनेके बादसे लालू प्रसाद नियमित रूप से शरद यादव को राजद में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि शरदयादव8 अगस्त को पटना आने वाले हैं. इधर, विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव9 अगस्त से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. जानकारों की माने तो शरद यादव मोतिहारी से माधोपुर तक शुरू होने वालीइस यात्रा में तेजस्वी का साथ देंगे.

सूत्रों का मानना है कि शरद का लालू के साथ आने की पूरी संभावना है. हालांकि, शरद यादव ने गुरुवार को यह साफ कर दिया है कि वह अपनी नयी पार्टी नहीं बना रहे हैं. बताया जाता है कि जदयू के महागठबंधन से बाहर होने के बादसेही शरद यादव नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं. चर्चा है कितेजस्वी की यात्रा के संबंध में लालू प्रसाद सेउनकी बातचीत हो चुकी है. चारा घोटाले में सुनवाई के लिए रांची पहुंचे लालू प्रसाद ने भी इसका संकेत दिया है.

राजदसुप्रीमो ने दावा किया है कि शरद आठ अगस्त को पटना आ रहे हैं. वे साथ मिलकर 2019 में भाजपा का मुकाबला करेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव ने भी दावा किया था कि नीतीश सरकार से अलग होने के बाद शरद यादव से उनकी हर दिन बात हो रही है.

नौ अगस्त से तेजस्वी करेंगे यात्रा की शुरुआत
राजद नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अपनी यात्रा की शुरुआत चंपारण से करेंगे. उन्होंने बताया कि चंपारण में भितिहरवा आश्रम से उनकी यात्रा आरंभ होगी. यात्रा के दौरान बेतिया में पार्टी नेताओं और जनता की बड़ी होगी. चंपारण से यात्रा आरंभ करने के पहले वह आठ अगस्त को बेतिया में रात्रि विश्राम करेंगे. नौ अगस्त को भितिहरवा में आधे घंटे तक भजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इसके बाद वहां से बेतिया रवाना हो जायेंगे. बेतिया में बड़ी बैठक के बाद उसी दिन पटना वापसी होगी.

ये भी पढ़ें…राजद नेताओं से मुलाकात के बाद बोले शरद यादव, नयी पार्टी बनाने का सवाल ही नहीं उठता

Next Article

Exit mobile version