बेनामी संपत्ति बचाओ यात्रा करेंगे तेजस्वी यादव : मोदी
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र में यात्रा करने का सबको अधिकार है. पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव की यात्रा तो बेनामी संपत्ति बचाने को लेकर होगी. उनकी यात्रा के दौरान लोग जगह-जगह पूछेंगे कि इतनी कम उम्र में इतनी संपत्ति कैसे बनायी. इसका उनको जवाब देना […]
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र में यात्रा करने का सबको अधिकार है. पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव की यात्रा तो बेनामी संपत्ति बचाने को लेकर होगी. उनकी यात्रा के दौरान लोग जगह-जगह पूछेंगे कि इतनी कम उम्र में इतनी संपत्ति कैसे बनायी. इसका उनको जवाब देना होगा. मोदी ने कहा कि 26 साल की उम्र में वह 26 संपत्ति के मालिक कैसे बने.
भ्रष्टाचार को लेकर राजद व कांग्रेस को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. लालू परिवार ने खनन माफिया को संरक्षण दिया है. चंपारण से यात्रा कर तेजस्वी महात्मा गांधी को अपमानित करेंगे. महात्मा गांधी की मान्यता थी कि सार्वजनिक जीवन में रहने वालों के जीवन में पारदर्शिता होनी चाहिए.