केके पाठक ने फिर असमर्थता जतायी, मामला सीएम के पास, नयी जगह पदस्थापन से किया मना

पटना : आइएएस अधिकारी केके पाठक ने फिर से अपने नये पदस्थापित स्थान पर जाने से मना कर दिया है. इस मामले में उन्होंने गुरुवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा है. इसके अनुसार, केके पाठक ने खनन विभाग के प्रधान सचिव का पदभार नहीं ग्रहण करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 8:00 AM
पटना : आइएएस अधिकारी केके पाठक ने फिर से अपने नये पदस्थापित स्थान पर जाने से मना कर दिया है. इस मामले में उन्होंने गुरुवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा है.
इसके अनुसार, केके पाठक ने खनन विभाग के प्रधान सचिव का पदभार नहीं ग्रहण करने में तीन कारण को प्रमुखता से बताया है. उनके अनुसार, इस महीने के मध्य में मंसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक संस्थान में करीब एक महीने की ट्रेनिंग में जाना है. इसके बाद उन्हें विदेश दौरा और मौजूदा विभाग में सरकारी कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन कराने का दायित्व मुख्य रूप से है. इन अहम दायित्वों के कारण वह नये विभाग का पदभार ग्रहण करने में पूरी तरह से असमर्थ हैं.
इसलिए उन्हें मौजूदा पदस्थापित स्थान बिहार राज्य राजस्व पर्षद में ही रहने दिया जाये. वह नये दायित्व को संभालने और खनन विभाग में अपनी सेवा देने में असमर्थ हैं. केके पाठक के इस पत्र के बाद यह मामला सीएम नीतीश कुमार के पास समीक्षा के लिए चली गयी है. उनके तबादले की फाइल पर अंतिम रूप से क्या निर्णय लिया जायेगा, इसका फैसला अब सीएम के स्तर पर ही किया जायेगा.
गौरतलब है कि 31 जुलाई को राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर आइएएस और आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. इसके अंतर्गत राजस्व पर्षद के अपर सचिव के पद पर पदस्थापित केके पाठक को खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात कर दिया है.
व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने इस नयी जिम्मेवारी को लेने से मना कर दिया था. इसके बाद मुख्य सचिव ने उन्हें आदेश दिया था कि पहले वह नये पद को संभालने. इसके बाद ही उनकी कोई दलील सुनी जायेगी. इस आदेश के बाद फिर से केके पाठक ने मुख्य सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा है.

Next Article

Exit mobile version