अब कुंवारा होने का नहीं देना होगा सर्टिफिकेट, आज से लागू
आइजीआइएमएस डायरेक्टर ने जारी किया आदेश, आज से लागू पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में नौकरी ज्वाइन करने से पहले डॉक्टरों और कर्मियों को अब कुंवारा होने का सर्टिफिकेट नहीं देना होगा. अस्पताल में पिछले दो दिनों तक चले हंगामे के बाद आइजीआइएमएस प्रशासन ने अपना फैसला वापस ले लिया है. दरअसल, मीडिया […]
आइजीआइएमएस
डायरेक्टर ने जारी किया आदेश, आज से लागू
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में नौकरी ज्वाइन करने से पहले डॉक्टरों और कर्मियों को अब कुंवारा होने का सर्टिफिकेट नहीं देना होगा. अस्पताल में पिछले दो दिनों तक चले हंगामे के बाद आइजीआइएमएस प्रशासन ने अपना फैसला वापस ले लिया है.
दरअसल, मीडिया में आयी खबर के बाद गुरुवार को आइजीआइएमएस के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि अस्पताल में नयी ज्वाइनिंग वाले डॉक्टरों और कर्मियों को अब वर्जिन होने का कॉलम नहीं भरना होगा. उनके आदेश के बाद इस घोषणा पत्र से यह कॉलम तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है.
अस्पताल में दो दिनों से चल रहा था हंगामा
आइजीआइएमएस में नौकरी ज्वाइन करने से पहले डॉक्टरों व कर्मचारियों को वर्जिन कॉलम भरना पड़ता था. इसको लेकर कुछ डॉक्टरों ने आपत्ति जतायी थी. इतना ही नहीं पिछले दो दिनों से संस्थान के नये डॉक्टरों और कर्मियों ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया था.
उन्होंने अस्पताल प्रशासन से इस कॉलम को तत्काल हटाने की मांग की थी. हालांकि, इस मांग को अस्पताल प्रशासन नहीं मान रहा था और दिल्ली एम्स के तर्ज पर इस कॉलम को भरने की बात कह रहा था. लेकिन, मीडिया में आयी खबर और हंगामे के बाद वर्जिन कॉलम हो हटाने का निर्णय लिया गया.