समाज कल्याण विभाग को विकास का काम प्राथमिकता से करने का निर्देश

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने नयी सरकार गठन के बाद गुरुवार को पहली बार समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली. करीब तीन घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में उन्होंने विभाग के मंत्री व अधिकारियों को विकास का काम प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया. साथ ही पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 8:40 AM
पटना : सीएम नीतीश कुमार ने नयी सरकार गठन के बाद गुरुवार को पहली बार समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली. करीब तीन घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में उन्होंने विभाग के मंत्री व अधिकारियों को विकास का काम प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया.
साथ ही पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के लिए केंद्र और राज्य कोटे के राशि की समस्या नहीं है, इसलिए सभी काम समय से पूरा किये जायें. बैठक में पेंशन योजनाओं, आंगनबाड़ी के साथ-साथ दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर दहेज-प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध शुरू होने वाले अभियान की तैयारियों को लेकर चर्चा की.
उन्होंने स्पष्ट किया कि रुके हुये पिछले सभी कामकाज जल्द पूरा कर लिया जाये. इस बैठक में समाज कल्याण विभाग की मंत्री कुमारी मंजू वर्मा सहित प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version