पटना-बिहटा फोर लेन एलायनमेंट समस्या को लेकर आज निरीक्षण

पटना : पटना-बिहटा फोर लेन एलायनमेंट में हो रही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को उसका निरीक्षण होगा. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा कल पटना के कमिशनर आनंद किशोर व डीएम संजय कुमार अग्रवाल के साथ उन स्थलों पर जायेंगे. वहां स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. पटना-बक्सर फोर लेन में बिहटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 8:42 AM
पटना : पटना-बिहटा फोर लेन एलायनमेंट में हो रही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को उसका निरीक्षण होगा. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा कल पटना के कमिशनर आनंद किशोर व डीएम संजय कुमार अग्रवाल के साथ उन स्थलों पर जायेंगे. वहां स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. पटना-बक्सर फोर लेन में बिहटा होते हुए एलायनमेंट स्वीकृत है. बिहटा से पहले फोर लेन के एलायनमेंट को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोग इसमें बदलाव चाह रहे हैं.
इसे सुलझाने के लिए पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव खुद कमिशनर व डीएम के साथ स्थल पर जाकर इसका निदान करेंगे. पटना-बक्सर फोर लेन में पटना से बिहटा के बीच एलायनमेंट के विरोध को लेकर काम बाधित है. जबकि कोइलवर से आरा खंड में काम शुरू हो गया है. वहीं विभागीय प्रधान सचिव ने सड़क व पुल-पुलिया निर्माण संबंधी प्रगति की समीक्षा की.

Next Article

Exit mobile version